scorecardresearch
 

कैसी होगी दोस्ताना-2, बता रहे हैं जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम की मद्रास कैफे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था और उसके बाद से भरोसेमंद सितारे के रूप में उभरकर आए हैं. इन दिनों वे एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इनमें कॉमर्शियल और कॉन्टेम्पररी सिनेमा का अच्छा बैलेंस देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
दोस्ताना 2 का एक दृश्य
दोस्ताना 2 का एक दृश्य

जॉन अब्राहम की मद्रास कैफे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था और उसके बाद से भरोसेमंद सितारे के रूप में उभरकर आए हैं. इन दिनों वे एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इनमें कॉमर्शियल और कॉन्टेम्पररी सिनेमा का अच्छा बैलेंस देखने को मिल रहा है.

Advertisement

'वेलकम बैक' और 'दोस्ताना-2' के बारे में जॉन ने बताया, 'अनीस बज्मी की 'वेलकम बैक' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, 'दोस्ताना-2' की कहानी बहुत ही ज्यादा मजाकिया होगी. मैं हमेशा से अभिषेक बच्चन के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड रहता हूं. वे मुझे बेहद पसंद हैं.'

जॉन बतौर प्रोड्यूसर भी अपने काम को लेकर काफी जोश में हैं. जे.ए. एंटरटेनमेंट के अपने प्लान के बारे में वे कहते हैं, 'निशिकांत कामत के साथ फोर्स में काम करने के बाद, मैं होम प्रोडक्शन में उनके साथ एक और फिल्म बना रहा हूं. यह भी ऐक्शन फिल्म होगी.'

जॉन ने तेलुगू फिल्म प्रभास के रीमेक राइट्स भी खरीदे हैं. इसे हिंदी में मिर्ची नाम से बनाया जाएगा. जॉन कहते हैं, 'यह बेहतरीन स्क्रिप्ट है. मैं जे-39 नाम की स्क्रिप्ट पर भी एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं. इसके लिए हम डायरेक्टर ढूंढ रहे हैं.'

Advertisement

जॉन एक्टर-प्रोड्यूसर की अपनी नई भूमिका से भी काफी खुश हैं. वे कहते हैं, 'बहुत अच्छा लग रहा है. लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सिनेमा में बदलाव ला रहा हूं. मैं मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट पर था. मुझे मजा आया जिस तरह लोगों ने मुझसे बात की और लोगों ने मुझे मेरी पर्सनेलिटी के लिए भी बधाई दी.'

Advertisement
Advertisement