जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कार्यक्रम भले ही अगले साल के लिए बढ़ा दिया गया हो लेकिन इसके प्रोड्यूसर करन जौहर इस फिल्म की रीलिज निर्धारित समय पर होने को लेकर आशान्वित हैं.
समलैंगिक मान लिये गये दो युवकों की कहानी वाली इस फिल्म की अगली कड़ी की शूटिंग इसी वर्ष शुरू होनी थी लेकिन निर्देशक तरूण मनसुखानी को पटकथा पसंद नहीं आने के कारण इसकी शूटिंग रोक दी गयी.
जौहर ने बताया ‘‘हमलोगों का लक्ष्य वर्ष 2011 के अंत तक फिल्म रिलीज करने का है. हालंकि मुझे यकीन है कि यह पूर्व निर्धारित समय पर पूरी होगी. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद रिलीज के लिए हमें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत है.’
करन जौहर की इस वर्ष तीन फिल्में ‘माई नेम इज खान’, आई हेट लव स्टोरीज’ और ‘वी आर फैमली’ रिलीज हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पटकथा से कोई समझौता नहीं करने के कारण ही शूटिंग पुर्ननिर्धारण का जोखिम मोल लिया.’