सपना चौधरी की अपकमिंग फिल्म "दिल दोस्ती के साइड इफैक्ट्स" का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो गया है. वीडियो में सपना चौधरी एक आईपीएस अफसर का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. पहली बार सपना इस तरह का एक्शन रोल प्ले करती 70mm के पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म में सपना के अलावा विक्रांत आनंद, जुबैर के. खान, अंजू जाधव, नील मोटवानी और साई भलाल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
यह फिल्म 4 दोस्तों की कहानी है जो कि कॉलेज के दिनों में अलग-अलग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं और वक्त के साथ अलग हो जाते हैं. सपना चौधरी आईपीएस अफसर बन जाती हैं, एक दोस्त राजनीति में और एक बिजनेस लाइन में चला जाता है. इसी तरह चारों अलग हो जाते हैं, लेकिन लंबे वक्त बाद जिंदगी चारों को एक ही चौराहे पर लाकर खड़ा कर देती हैं. मामला कानूनी है और इसे हैंडल कर रही हैं सपना चौधरी.
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन हैदी अली अबरार ने किया है और यदि फिल्म में सपना के काम की बात करें तो यह काफी इंप्रेसिव लग रहा है. सपना के फैन्स उन्हें पहली बार इस तरह का रोल करते देखेंगे और लंबी चौड़ी कद काठी वाली सपना इस किरदार में जम भी रही हैं. आम तौर पर फैन्स सपना को स्टेज पर डांस करते या फिल्मों में आइटम नंबर करते देखते रहे हैं लेकिन देखना होगा कि क्या ये फिल्म सपना को अपनी लाइन और लेंथ बदलने में मदद करेगी.
फिल्म का प्रोडक्शन जोयल डेनियल कर रहे हैं और इसकी कहानी रीना डेनियल ने लिखी है. ट्रेलर को जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे अपलोड किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे लाखों की तादाद में लोगों ने देखा और लाइक किया है.