scorecardresearch
 

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर छोई भाई की पत्नी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनके भाई की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके छोटे भाई की पत्नी आफरीन ने लगाए हैं.

नवाज के छोटे भाई की पत्नी का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उनके पति मिनाजुद्दीन, उनके जेठ नवाज और ससुरालवाले लगातार उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से परेशान आफरीन ने पुलिस में पूरे परिवार पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि नवाज पिछले एक हफ्ते से अपने मुजफ्फरनगर वाले घर में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को नवाजुद्दीन ने आफरीन के गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए उनके पेट पर लात मारी. इतना ही नहीं, पीड़िता ने पति पर नशे की गोलियां और इंजेक्शन लगाने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

बता दें कि नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन का आफरीन से निकाह इसी साल 31 को मई को हुआ था. फिलहाल इस मामले में घर किसी सदस्य ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement