आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी बाला एक बार फिर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले को लेकर चर्चा में है. पहले फिल्म की कहानी और अब फिल्म के गाने को लेकर बाला मेकर्स परेशानी में है. मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर Dr. Zeus ने गाने के मेकर्स पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है.
Dr. Zeus ने मैडॉक फिल्म्स, बादशाह, सोनी म्यूजिक और सचिन-जिगर को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया- ये आपने कब कंपोज किया. सीधे प्वाइंट पर आते हुए कि आप लोगों की हिम्मत कैसे हुई कि आप मेरे पुराने हिट गानों को इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको ओरिजिनल होने की जरुरत है, आपसे तो मेरे लॉयर मिलेंगे'.
Are u guys taking the piss @sonymusicindia @MaddockFilms @Its_Badshah @SonyMusicUK @SachinJigarLive wen did u compose don’t b shy & kangna.. more to the point how dare u guys b riding off ma old hits & fuckin them up??? Ya need to get original🖕🏽My lawyers will b in touch🖕🏽
— Dr Zeus (@drzeusworld) October 18, 2019
दरअसल, शुक्रवार को बाला का नया गाना डोंट बी शाई रिलीज किया गया. फिल्म में इस्तेमाल यह गाना Dr. Zeus का पॉपुलर हिट ट्रैक है. उन्होंने गाने के मेकर्स पर नाराज होते हुए कहा कि फिल्म में डोंट बी शाई गाने के मेकर्स ने उन्हें बिना कोई क्रेडिट दिए उनके गाने को इस्तेमाल किया है.
View this post on Instagram
रिमिक्स वर्जन के ये हैं आर्टिस्ट्स-
बाला में इस गाने को रिमिक्स वर्जन देते हुए सिंगर बादशाह और शाल्मली खोलगड़े ने अपनी आवाज दी है. इस रीमिक्स वर्जन को म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर ने बनाया है. Mellow D और बादशाह ने भी ओरिजिनल ट्रैक में कुछ लिरिक्स जोड़े हैं.
बॉम्बे कोर्ट में बाला के खिलाफ ये है आरोप-
इससे पहले फिल्म उजड़ा चमन के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बाला पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बाला मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें गंजेपन की समस्या पर केंद्रित फिल्म उजड़ा चमन 8 नवंबर को और बाला 7 नवंबर को रिलीज हो रही है. एक ही तरह की कहानी और बाला में स्टार पॉवर होने की वजह से उजड़ा चमन को लोगों का फीका रिस्पॉन्स मिलने का डर है. इसी वजह से अभिषेक ने बाला के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.