अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग ने 2008 में अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 9 साल बाद वो पंजाबी एल्बम गोल्बल इंजेक्शन के गाने वूफर में नजर आ रहे हैं. उन्हें म्यूजिक प्रोड्यूसर डॉ ज्यूस वापस लेकर आए हैं. इस एल्बम में नरगिस फाखरी, पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा भी हैं.
वूफर गाने के रिलीज के 24 घंटे के भीतर इसे यूट्यूब पर 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए डॉ ज्यूस ने कहा- स्नूप डॉग को बीट बहुत पसंद आए थे. उन्हें गाना और मैलोडी भी बहुत अच्छा लगा था. नहीं तो मैं बता दूं कि उन्हें कितनी भी पैसा ऑफर किया जाता, वो गाने के लिए नहीं मानते. उन्हें गाना पसंद आना चाहिए था, तभी वो गाने के लिए राजी होते. जब मैं उनसे मिलने गया तो वो इतने विनम्र थे कि उन्होंने कहा कि मुझे अपने भारतीय भाइयों से बहुत प्यार है. उन्हें अभी भी सिंह इज किंग और अक्षय कुमार याद हैं.
कमल हासन ने दी राहुल गांधी को बधाई, बोले- 'आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी'
वो भारत में बहुत पॉपुलर हैं और हाल ही में उन्होंने यहां टूर भी किया था. इसलिए हमने उन्हें अपने एल्बम में लेने का सोचा.
डॉ ज्यूस को उनके चार्ट बस्टर्स कंगना तेरे नी और डोन्ट बी शाई के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा- इन गानों की वजह से मुझे अभी भी शोज मिलते हैं. जब भी मैं कोई शो करता हूं या डीजे रहता हूं तो लोग कंगना गाना जरूर सुनना चाहते हैं. अगर मैं गाना नहीं बजाता तो लोग मुझ पर टमाटर फेंकते हैं.
डॉ ज्यूस ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया है. 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का लवली गाना उन्होंने बनाया था. रागिनी एमएमएस 2 का बेबी डॉल गाने पर काफी विवाद हुआ था. मीत ब्रदर्स और ज्यूस दोनों ने कहा था कि बेबी डॉल गाना उन्होंने बनाया है.
वरुण का नहीं हुआ ब्रेकअप, नए घर में गर्लफ्रेंड आईं नजर
उन्होंने बताया- मैं म्यूजिक से दूर नहीं हुआ था. मैं पंजाबी फिल्म और आर्टिस्ट के लिए म्यूजिक बना रहा था. जब मैं 2017 में मुंबई आया और लवली और बेबी डॉल जैसे गाने बनाए, उसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. बेबी डॉल को मीत ब्रदर्स ने बनाया है या मैंने बनाया है, सच्चाई मैं जानता हूं, लेकिन मैं इन सब मैं नहीं जाना चाहता.
मैं मुंबई छोड़कर भारत में कहीं भी जा सकता हूं. मुझे भिखारी की तरह फील कराया गया और मुझे यह पसंद नहीं आया. मैं मीडिया के पास नहीं गया क्योंकि मैं किसी के खिलाफ नहीं जाना चाहता था. मैंने अपना मुंह बंद रखा और यूके वापस चला गया.
बॉलीवुड ने डॉ ज्यूस को भले ही निराश किया हो, लेकिन उन्होंने वादा किया है कि उनके फैंस अब उन्हें ज्यादा सुनेंगे. उन्होंने कहा- मैंने 10 साल में कोई एल्बम नहीं किया था. मैं अपने फैंस को कुछ स्पेशल देना चाहता था. पिछले 15 सालों में मैंने इस इंडस्ट्री को आग बढ़ते हुए नहीं देखा है. इस गाने का मकसद अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों को साथ लाना था.