पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दृष्टि धामी पति नीरज खेमका संग ठुमके लगाती दिख रही हैं. डांस परफॉर्मेंस में पति संग दृष्टि की केमिस्ट्री शानदार नजर आईं.
ननद के संगीत में जमकर नाचीं दृष्टि
बता दें कि दृष्टि का ये डांस वीडियो उनकी ननद की शादी की प्री वेडिंग फंक्शन का है. ननद की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में दृष्टि ने जमकर एन्जॉय किया. उनके डांस का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना के सॉन्ग ओढ़नी पर डांस किया है. इसके अलावा दृष्टि ने ढोल पर बैठकर भी डांस किया.
दृष्टि की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस सनाया इरानी ने उनके डांस का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. सनाया ने दृष्टि को डांस करते वक्त खूब चीयर भी किया.
View this post on Instagram
हैवीवेट वर्कआउट करती दिखीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
क्या बॉलीवुड में सिर्फ एक्शन हीरो ही बनकर रह जाएंगे टाइगर श्रॉफ?
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में दृष्टि ने अपनी पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. उन्होंने शादी की पांचवी सालगिरह पर एक खास तस्वीर साझा की थी. उन्होंने फोटो शेयर कर पति नीरज के लिए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था. दृष्टि ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'उस वक्त भी प्यार था और आज भी प्यार है. हमेशा प्यार किया है और हमेशा करूंगी...हम दोनों को ये पांचवां साल मुबारक...हैप्पी एनिवर्सरी'.
दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 फरवरी 2015 में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की साथ में केमिस्ट्री बेहद शानदार है.