scorecardresearch
 

पहली बार आयुष्मान खुराना ने बताया- ड्रीम गर्ल की शूटिंग के दौरान क्या थी सबसे बड़ी दिक्कत

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो रामलीला में सीता का रोल करता है. आयुष्मान ने फिल्म में सबसे मुश्किल चीज को लेकर बात की है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो रामलीला में सीता का रोल करता है. फिल्म में आयुष्मान साड़ी पहने और लड़की की आवाज में बात करते नजर आएंगे.

मिड डे से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने बताया कि शूटिंग के दौरान सबसे मुश्किल काम क्या था. आयुष्मान ने बताया कि, "क्योंकि वह रेडियो बैकग्राउंड से हैं तो उनके लिए लड़की की आवाज निकालना और ड्रीम गर्ल से मैच कराना कोई खास मुश्किल काम नहीं था. फिल्म के 25 प्रतिशत डायलॉग आयुष्मान को लड़की की आवाज में डब करने पड़े हैं और इसके लिए उन्हें खूब वॉइस मॉड्यूलेशन करना पड़ा."

View this post on Instagram

Pooja ko intezaar hai aapka!💋 #DreamGirl trailer out today! @nushratbharucha @ektaravikapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi #VijayRaaz @oyemanjot @rajbhansali92 @EkThapaTiger @thinkinkstudioindia @akshat_r_saluja @nirmaand @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosint #DreamGirl #DreamGirlOn13thSep #13KoMainTeri

Advertisement

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने बताया, "सबसे बड़ी चुनौती थी सही नोट पकड़ना. एक लड़के के तौर पर मेरी एक प्राकृतिक आवाज है इसलिए लड़की की उतनी वास्तविक आवाज निकालना कि असली लगे, ये थोड़ा मुश्किल था. लड़के से लड़की की और फिर लड़की से लड़के की आवाज में आना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसमें थकान जरा भी नहीं होती थी. मैं प्राकृतिक रूप से एक अलग किरदार में आ जाता हूं इसलिए ये मजेदार रहा."

ट्रेलर लॉन्च में आयुष्मान साड़ी पहनकर पहुंचे. साड़ी पहने हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फिल्म की कहानी मथुरा के बैकड्रॉप में लिखी गई हैं. फिल्म में अन्नू कपूर, विजय राज जैसे कई दिग्गज सितारे भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

ट्रेलर लॉन्च में आयुष्मान साड़ी पहनकर पहुंचे. साड़ी पहने हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फिल्म की कहानी मथुरा के बैकड्रॉप में लिखी गई हैं और इसमें अन्नू कपूर, विजय राज कैसे कई दिग्गज सितारों को भी शामिल किया गया है. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement