scorecardresearch
 

वीडियो: ड्रीम गर्ल की दमदार ओपनिंग, आयुष्मान-एकता ने ऐसे मनाया जश्न

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. डायरेक्टर राज शांडिलय की बनाई इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. इस कॉमेडी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और एकता कपूर
आयुष्मान खुराना और एकता कपूर

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हो चुकी है. फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. डायरेक्टर राज शांडिलय की बनाई इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. इस कॉमेडी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस खुशी में फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में एकता कपूर, आयुष्मान के किरदार पूजा से फोन पर बात कर रही हैं और उन्हें डबल डिजिट्स देने के लिए शुक्रिया कर रही हैं. एकता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पूजी ने एकू को डबल दिया. ये पोस्ट इस आदमी की तारीफ में है, जिसका आज जन्मदिन है. तुम्हारी चॉइस, तुम्हारी अच्छाई, तुम्हारी गहराई तुम्हें एक बढ़िया इंसान बनाती है. तुम्हारी सफलता इसका फल है. डबल डिजिट्स के लिए शुक्रिया. एक खराब महीना गुजारने के बाद मुझे इसकी जरूरत थी. आयुष्मान भव जय माता दी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Poojieee ne ‘eku ‘ ko double diya( ok I hammmm n I don’t know how to act AT ALL) but this is an appreciation post for this man whose bday it is today! Ur choices ur humility ur warmth n depth make u d Man U r ! N ur success is d biproduct! Pls stick with ur gut n convictions n Thanku for a ‘ double digit’ opening ! After a shitty month I needed this ! AYUSHMAAAN BHAVAAAH JAI MATA DI

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान संग नुशरत भरूचा, विजय राज, अनु कपूर और मनजोत सिंह हैं. ये कॉमेडी फिल्म एक लड़के के बारे में है, जो कॉल सेंटर में काम करता है और लड़की की आवाज में मर्दों से बात करता है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
Advertisement