बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में वह एक ऐसे लड़के का किरदार निभाएंगे जो कॉल सेंटर में लड़की (पूजा) की आवाज बनाकर लोगों से बातचीत करता है. शहर भर के तमाम लड़कों को पूजा से प्यार हो जाता है और वे उसके पीछे दीवाने हो जाते हैं.
इन लोगों को ये अंदाजा ही नहीं है कि दरअसल आयुष्मान खुराना, पूजा नाम की काल्पनिक लड़की की आवाज में सभी से बात कर रहे हैं. राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है. मंगलवार को आयुष्मान ने फिल्म का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जो काफी फनी है और खूब शेयर किया जा रहा है.
वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, "मिलिए पूजा के आशिक नंबर एक से. है इनके पास शायरियों का खजाना, ढूंढे बस ब्याह करने का बहाना." पूजा के ये आशिक नंबर एक हैं विजय राज. विजय ने फिल्म में एक पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाया है जो कि आयुष्मान खुराना (पूजा) के लिए बावले हुए जा रहे हैं.
Miliye Pooja ke Aashiq No.1 se!
Hai inke paas shayriyon ka khazaana, Dhoonde bas unhe bayaan karne ka bahaana!😉 #DreamGirl@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @ActorVijayRaaz @oyemanjot @nowitsabhi pic.twitter.com/sXXxhbYfha
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 28, 2019
वीडियो में विजय राज 2 लड़कों को नाके पर रोकते नजर आ रहे हैं. विजय लड़कों को रोक कर कहते हैं कि पी रखी है. लड़के कहते हैं कि नहीं हमने नहीं पी है तो कॉन्स्टेबल साहब कहते हैं कि हमने पी रखी है चलो थोड़ा आगे तक छोड़ दो.
View this post on Instagram
क्या है ताहिरा कश्यप का निकनेम?
ताहिरा कश्यप ने बुधवार को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में ताहिरा धूप में पीला टॉप पहने कर्ली बालों में बैठी नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें ताहिरा घुंघराले बालों और मूछों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में ताहिरा ने बताया है कि आयुष्मान उन्हें 'हरीष' कहकर बुलाते थे.