आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के बाद अब 14वें दिन 110 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के फ्रेश बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. 13 सितंबर को रिलीज फिल्म ड्रीम गर्ल ने पहले हफ्ते 72.20 करोड़ और दूसरे हफ्ते 38.60 करोड़ की कमाई की. दोनों हफ्तों के कुल कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने टोटल 110.80 करोड़ का बिजनेस किया है.
फिल्म ने सोमवार को 3.75 करोड़, मंगलवार को 3.30 करोड़, बुधवार को 3.10 करोड़ और गुरुवार को 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चार दिन में 50 करोड़, 8 दिन में 75 करोड़ और 11वें दिन 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा छू लिया था. अब 14वें दिन यानी 26 सितंबर गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस कर कुल 110.80 करोड़ का कलेक्शन किया.
#DreamGirl biz at a glance...
Week 1: ₹ 72.20 cr
Week 2: ₹ 38.60 cr
Total: ₹ 110.80 cr#India biz.
SUPER-HIT.#DreamGirl benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 4
₹ 75 cr: Day 8
₹ 100 cr: Day 11#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
#DreamGirl continues to win hearts, woo BO... Trends better than #BadhaaiHo - #AyushmannKhurrana's biggest hit - in Week 2... [Week 2] Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr, Sun 11.05 cr, Mon 3.75 cr, Tue 3.30 cr, Wed 3.10 cr, Thu 3 cr. Total: ₹ 110.80 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
इसी के साथ ड्रीम गर्ल 100 करोड़ के क्लब में तेजी से पहुंचने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इसके पहले कंगना रनौत-आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स भी 11 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी. फिल्म ड्रीम गर्ल से आगे कबीर सिंह और उरी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली ये आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म है. इससे पहले आयुष्मान की बधाई हो ने यह रिकॉर्ड बनाया था. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए भी सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक विलेन ने बनाया था.Days taken to reach ₹ 💯 cr by mid-range films...
⭐️ #KabirSingh: Day 5
⭐️ #Uri: Day 10
⭐️ #TanuWedsManuReturns: Day 11
⭐ #DreamGirl: Day 11
⭐️ #Chhichhore: Day 12
⭐️ #Stree: Day 16
⭐️ #Raazi: Day 17
⭐️ #BadhaaiHo: Day 17
⭐️ #SKTKS: Day 25
Nett BOC. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनीं ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म करमवीर (आयुष्मान खुराना) नाम के लड़के की कहानी है, जो हॉटलाइन में काम करता है. करम के कस्टमर्स को उसके हॉटलाइन अवतार पूजा से प्यार हो जाता है और सभी उसको पाना चाहते हैं. इसी के बाद पूजा की मजेदार कहानी की शुरुआत होती है.
दो हफ्तों