एक्टर अजय देवगन की आने फिल्म 'दृश्यम' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर को गुरुवार को मुंबई के एक प्रिव्यू थिएटर में लॉन्च किया गया.
इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ जाहिर है कि अजय देवगन एक बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित होंगे. ट्रेलर में अजय देवगन चौथी फेल मिडिल क्लास विजय सालगॉवन्कर का किरदार निभा रहे हैं जिसके परिवार के ऊपर किसी लड़के को गायब कर देने का इल्जाम लगाया जाता है और फिर अपनी समझ से विजय इन परिस्थियों का सामना करता नजर आता है. सस्पेंस और थ्रिलर फैक्टर से लैस यह फिल्म साउथ की हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस श्रिया सरन उनकी पत्नी के किरदार में हैं. इसके अलावा तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के रूप में
निशिकांत कामत के डायरेक्शन, पैनोरमा स्टूडियो और वायकॉम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म दृश्यम का ट्रेलर:
Drishyam - Official Trailer | Starring Ajay Devgn, Tabu & Shri...Visuals Can Be Deceptive. Presenting the much awaited trailer of Drishyam, starring Ajay Devgn, Tabu and Shriya Saran. Releasing 31st July, 2015. Watch Now!
Posted by Drishyam on Thursday, June 4, 2015