Drive Teaser अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 तक के लिए टाल दिया गया.
फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर के जरिए गुरुवार को एक घोषणा में फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ इसका टीजर भी जारी किया है. यह 20 सेकेंड का टीजर है, जिसमें कारों को रेस के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. करण ने ट्वीट किया, "रेस के लिए तैयार. आपसे 28 जून, 2019 को सिनेमा में मुलाकात होगी." सुशांत ने एक साक्षात्कार में कहा, "जब आप इस फिल्म को देखने जाओगे, तो आपको समझ आएगा कि आगे क्या होने वाला है?"
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करण जौहर के लिए साल 2019 कई मामलों में खास है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी, टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 शामिल है. इस
View this post on Instagram
Pose and Patches! @dolcegabbana styled by @nikitajaisinghani for #koffeewithkaran