scorecardresearch
 

मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंसीं सिंगर दुआ लिपा, शेयर की तस्वीर

इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा इन दिनों भारत में हैं. वो वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए भारत में आई हुई हैं. वहीं शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर जाते वक्त उन्हें ट्रैफिक का सामना भी करना पड़ा.

Advertisement
X
दुआ लिपा (फाइल फोटो-इंस्टाग्राम)
दुआ लिपा (फाइल फोटो-इंस्टाग्राम)

Advertisement

इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा इन दिनों भारत में है. वो वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए भारत में आई हुई हैं. वहीं दुआ लिपा ने शाहरुख खान के साथ मुलाकात की है. हालांकि शाहरुख से मिलने के लिए उनके घर जाते वक्त उन्हें ट्रैफिक का सामना भी करना पड़ा.

दुआ लिपा ने मुंबई के ट्रैफिक जाम की फोटो भी अपने फैंस के साथ शेयर की. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने मुंबई के ट्रैफिक की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की. इस दौरान वे कार की खिड़की से बाहर निकले हुए मस्ती करते हुए दिखाई दीं.

mos_111719064714.jpgदुआ लिपा

वहीं दुआ लिपा ने मुंबई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से मुलाकात की. शाहरुख और दुआ की मुलाकात की तस्वीर खुद शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं दुआ ने शनिवार को केटी पेरी के साथ परफॉर्मेंस दी. हालांकि केटी पेरी वापस लौट चुकी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Have decided to live by ‘New Rules’ and who better to learn them from but @dualipa herself!! What a charming and beautiful young lady....& her voice!! Wish her all my love for the concert Tonite. Dua if you can, try the steps I taught u on stage.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दुआ भारत आई हैं. इससे पहले भी दुआ भारत दौरे पर आ चुकी हैं. इससे पहले दुआ जब भारत आईं थीं तो उन्होंने राजस्थान का दौरा किया था. इस दौरान वो जयपुर और जोधपुर गई थीं.

Advertisement
Advertisement