अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' की शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस बार होली अपने परिवार और दोस्तों के साथ नहीं मना पाएंगी.
होली गुरुवार को मनाई जा रही है. प्रियंका ने होली ना मना पाने का दुख मंगलवार को ट्विटर पर जाहिर किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं भारत में होली मनाने से वंचित रह गई हूं.'
I miss holi in india already!!!! Waaaaaahhhhh!
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 22, 2016
अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' में FBI एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रहीं प्रियंका के साथ इसमें जोश हॉपकिंस और अन्य सितारे भी हैं.
प्रियंका जल्द फिल्म 'बेवॉच' में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन के साथ भी नजर आएंगी.