scorecardresearch
 

फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ा भारी, उर्वशी को हुआ टेनिस एल्बो

उर्वशी रौतेला को फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से टेनिस एल्बो हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया. उर्वशी ने कहा- कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था. फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है.

Advertisement
X
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया

Advertisement

लॉकडाउन पीरियड में सभी लोग घर पर हैं. सेलेब्स भी घरों पर बैठने को मजूबर हैं. ऐसे में सभी लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हो गए हैं. मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी इस समय का उपयोग अपने अंदाज में कर रही हैं. वो Trending Now नाम का एक वर्चुअल चैट शो चला रही हैं. लेकिन इस सब के बीच उर्वशी को एक दिक्कत भी हो गई.

उर्वशी को हुआ टेनिस एल्बो

दरअसल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से टेनिस एल्बो हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया. स्पॉटबॉय से बातचीत में उर्वशी ने कहा- कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था. फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है. क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है. मेरे शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं. आपके द्वारा देखे गए अधिकांश एपिसोड्स मैंने खुद एडिट किए हैं

Advertisement

बता दें कि टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं. इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है. कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है.आमतौर पर खिलाडियों और युवाओं में शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है. इसे टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है.

यूएस में आमिर खान की 3 इडियट्स ने मचाई धूम, सबसे ज्यादा देख रहे लोग

बॉलीवुड के बिंदास एक्टर थे ऋषि कपूर, जिसकी गवाही देते हैं ये 10 किस्से

चैट शो के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने आगे कहा- लोग मशहूर हस्तियों के बारे में बहुत कुछ अटकलें लगाते हैं जिसके बाद वे अपने दिमाग में उनकी एक छवि बनाते हैं. लेकिन वास्तव में, उस सेलेब्रिटी के पास अपनी एक कहानी है, जो जानना दिलचस्प है. इसके अलावा, मुझे लोगों के साथ बातचीत करना पसंद है और चैट शो को लाना मेरे दिमाग में हमेशा था लेकिन इसके लिए एक लाइटर टोन होनी चाहिए. दर्शकों को ये महसूस करना चाहिए कि दो दोस्तों के बीच एक इंटरेस्टिंग बातचीत हो रही है.

Advertisement
Advertisement