scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन की इस हरकत की वजह से होली नहीं खेलते करण जौहर

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो होली नहीं मनाते. इन्हीं में एक नाम करण जौहर का है. मगर इससे ज्यादा मजेदार है वो शख्स जिसने करण जौहर के मन में होली को लेकर डर पैदा किया.

Advertisement
X
 अभिषेक बच्चन-करण जौहर (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभिषेक बच्चन-करण जौहर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड में होली फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाता है. कई स्टार्स अपने घर पर होली पार्टी रखते हैं. सेलेब्स की मौजूदगी से सजी होली पार्टियों की तस्वीरें हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. लेकिन बी-टाउन के कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो होली फेस्टिवल नहीं मनाते. इन्हीं में एक नाम करण जौहर का भी है. पिछले साल करण जौहर ने ''इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार'' के मंच पर होली ना खेलने की मजेदार वजह का खुलासा किया था.

करण जौहर के होली ना खेलने से ज्यादा मजेदार है वो शख्स जिसने होली को लेकर करण जौहर के मन में डर पैदा किया. यहां बात हो रही है अभिषेक बच्चन की. दरअसल, करण जौहर ने रियलिटी शो में एक पुराना किस्सा सुनाया था. बकौल करण- ''जिस दौरान मैं 10 साल का था, हम अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में जाते थे. मुझे रंगों के साथ होली खेलना खास पसंद नहीं था. होली के दिन जैसे ही मैं बिग बी के घर पहुंचा तो अभिषेक बच्चन ने मुझे पूल में धकेल दिया.''

Advertisement

View this post on Instagram

To my brother AB!! Have loved you since I have known you which is 40 years of a deep bond!!! You are and will always be special to mom and me! And now to Yash and Roohi who will grow up to know that they have a solid uncle with a golden heart! Love you so much AB! @bachchan and have the best birthday and year! #happybirthdayAB❤️❤️❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण ने बताया- ''मैं इस वाकये के बाद इतना सहम गया था कि मैंने इसके बाद से कभी होली नहीं खेली.'' मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं. बच्चन परिवार संग करण जौहर के करीबी रिलेशन हैं. करण जौहर बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन से भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

View this post on Instagram

Metallic tuxedo by @tomford styled by @nikitajaisinghani for #luxgoldenroseawards

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

View this post on Instagram

With my childhood buddies !!! The most wonderful siblings ever! @shwetabachchan @bachchan #koffeewithkaran @starworldindia @hotstar

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Advertisement

होली का एक और किस्सा शेयर करते हुए करण जौहर ने कहा था- ''बचपन में मेरी कॉलोनी के बच्चे सिल्वर कलर का पेंट लेकर मुझ पर लगाने की कोशिश करते थे. कॉलोनी के सभी बच्चे मेरे पीछे पेंट लगाने के लिए दौड़ते थे. उस समय खुद को बचाने के चक्कर में अक्सर मैं गिर जाता था और मुझे चोट भी लग जाती थी. बाद में मेरी दूसरे बच्चों से जमकर लड़ाई होती थी.''

करण जौहर के साथ बचपन में हुए इन वाकयों को देखकर मालूम पड़ता है कि क्यों वे होली खेलना पसंद नहीं करते हैं. होली को लेकर फिल्ममेकर का अनुभव अच्छा नहीं रहा. वैसे करण जौहर के अलावा भी ऐसे कई स्टार्स हैं जो रंगों के इस फेस्टिवल को खेलना पसंद नहीं करते.

Advertisement
Advertisement