बॉलीवुड में होली फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जाता है. कई स्टार्स अपने घर पर होली पार्टी रखते हैं. सेलेब्स की मौजूदगी से सजी होली पार्टियों की तस्वीरें हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. लेकिन बी-टाउन के कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो होली फेस्टिवल नहीं मनाते. इन्हीं में एक नाम करण जौहर का भी है. पिछले साल करण जौहर ने ''इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार'' के मंच पर होली ना खेलने की मजेदार वजह का खुलासा किया था.
करण जौहर के होली ना खेलने से ज्यादा मजेदार है वो शख्स जिसने होली को लेकर करण जौहर के मन में डर पैदा किया. यहां बात हो रही है अभिषेक बच्चन की. दरअसल, करण जौहर ने रियलिटी शो में एक पुराना किस्सा सुनाया था. बकौल करण- ''जिस दौरान मैं 10 साल का था, हम अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में जाते थे. मुझे रंगों के साथ होली खेलना खास पसंद नहीं था. होली के दिन जैसे ही मैं बिग बी के घर पहुंचा तो अभिषेक बच्चन ने मुझे पूल में धकेल दिया.''
View this post on Instagram
करण ने बताया- ''मैं इस वाकये के बाद इतना सहम गया था कि मैंने इसके बाद से कभी होली नहीं खेली.'' मालूम हो कि अभिषेक बच्चन और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं. बच्चन परिवार संग करण जौहर के करीबी रिलेशन हैं. करण जौहर बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन से भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
Metallic tuxedo by @tomford styled by @nikitajaisinghani for #luxgoldenroseawards
View this post on Instagram
Advertisement
होली का एक और किस्सा शेयर करते हुए करण जौहर ने कहा था- ''बचपन में मेरी कॉलोनी के बच्चे सिल्वर कलर का पेंट लेकर मुझ पर लगाने की कोशिश करते थे. कॉलोनी के सभी बच्चे मेरे पीछे पेंट लगाने के लिए दौड़ते थे. उस समय खुद को बचाने के चक्कर में अक्सर मैं गिर जाता था और मुझे चोट भी लग जाती थी. बाद में मेरी दूसरे बच्चों से जमकर लड़ाई होती थी.''
करण जौहर के साथ बचपन में हुए इन वाकयों को देखकर मालूम पड़ता है कि क्यों वे होली खेलना पसंद नहीं करते हैं. होली को लेकर फिल्ममेकर का अनुभव अच्छा नहीं रहा. वैसे करण जौहर के अलावा भी ऐसे कई स्टार्स हैं जो रंगों के इस फेस्टिवल को खेलना पसंद नहीं करते.