scorecardresearch
 

इस फिल्म के लिए ओम पुरी ने ली थी मामूली फीस, स्पेशल थी वजह

फिल्म लस्थम-पस्थम के डायरेक्टर ने बताया है कि इस फिल्म में काम करने के लिए ओम पुरी ने पूरी फीस नहीं ली थी.

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

Advertisement

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता ओमपुरी को गुजरे 1 साल से ज्यादा हो चुका है. उनकी फिल्म ट्यूबलाइट उनकी मौत के बाद रिलीज हुई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नाम लस्थम-पस्थम है. यह फिल्म उनके करियर की आखिरी फिल्मों में से एक है. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया है कि इस फिल्म में काम करने के लिए ओम पुरी ने पूरी फीस नहीं ली थी.

निर्देशक मानव भल्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान महान एक्टर ओम पुरी के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. मानव ने कहा ''मैं ये फिल्म सच्ची आत्मीयता, इंसानी बंधन, एकता, भाईचारे और लोगों के बीच फैली बुरी मानसिकता को लेकर बनाना चाहता था. साथ ही सीमित बजट होने के कारण मैं फिल्म को कम पैसों में बनाना चाहता था.''

Advertisement

जब इन अंग्रेजी फिल्मों में दिखा ओम पुरी के अभिनय का जादू

''मैंने ये स्क्रिप्ट ओम पुरी जी को दिमाग में रख कर बनाई थी और मैं उन्हें ये स्क्रिप्ट सुनाना चाहता था. जब मैंने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस कम कर दी. मैं उनके इस इरादे से काफी प्रभावित हुआ और मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो कितने जीनियस आदमी हैं.''

''साथ ही फिल्म का जो विषय है वो वैश्विक एकता और भाईचारे पर है. ओम पुरी इसे अपनी असल जिंदगी में इसी विचारधारा पर चलते थे. मैं हमेशा इस बात का शुक्रगुजार रहूंगा कि मैंने उनके साथ काम किया. ये फिल्म मेरे करियर की पहली फिल्म थी और शायद उनकी आखिरी फिल्म.''

8 सितंबर को रिलीज होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म मिस्टर कबाड़ीवाला

बता दें कि फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर है. फिल्म में ओम पुरी ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया है. फिल्म की रिलीज डेट स्वतंत्रता दिवस के आस-पास रखी गई है. इसे 10 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement