scorecardresearch
 

इस डायरेक्टर संग थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे दुलकर सलमान, यूनिक होगा रोल

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दुलकर सलमान को नया प्रोजेक्ट भी मिल गया है. वे डायरेक्टर जॉय मेथ्यू की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement
X
दुलकर सलमान (फाइल फोटो)
दुलकर सलमान (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर दुलकर सलमान पिछले कुछ समय से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुए हैं. दुलकर की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है और उन्हें रोल्स भी अब काफी अच्छे मिल रहे हैं. इन दिनों वे अपकमिंग फिल्म कुरुप की शूटिंग के सिलसिले में दुबई में हैं. शूटिंग के वक्त की उनकी एक फोटो लीक हुई है, जिसमें वे रेट्रो अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम स्टार को नया प्रोजेक्ट भी मिल गया है. वे डायरेक्टर जॉय मेथ्यू की फिल्म में नजर आएंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि जॉय की ये फिल्म एक थ्रिलर मूवी होगी. जॉय पहले स्क्रिप्ट राइटर थे और बाद में डायरेक्टर बने. वे मामूट्टी की फिल्म अंकल में स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा दुलकर के पास और भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. वे श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म कुरुप में तो काम कर ही रहे हैं. इसके अलावा वे अनूप सथ्यान के साथ भी एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. दुलकर के प्रशंसक उन्हें अलग-अलग अवतार में देखने के लिए उत्सुक रहते हैं.

Advertisement

ऐसा होगा थ्रिलर फिल्म में दुलकर का रोल

जॉय मेथ्यू की फिल्म में भी दुलकर दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक जॉय ने इस बात के संकेत भी दिए थे उन्होंने कहा था, 'जॉय द्वारा प्ले किया गया रोल काफी जुदा और चुनौतीपूर्ण होगा. इस फिल्म के माध्यम से दुलकर को अपने कलात्मक दृष्टिकोण खोलने में मदद मिलेगी. फिल्म की कहानी वास्तविक अनुभवों पर आधारित होगी. बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे कुछ समय पहले ही सोनम कपूर के अपोजिट द जोया फैक्टर में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement