आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'दम लगाके हईशा' ने पहले दिन सिर्फ 1.11 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था, लेकिन शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन दोगुना हो गया. शनिवार को फिल्म ने 2.09 करोड़ रुपये कमाए और फिल्म की कमाई 3.20 करोड़ हो गई.
शनिवार का दोगुना कलेक्शन यशराज फिल्म्स की फिल्म 'दम लगाके हईशा' के लिए काफी अहमियत रखता है क्योंकि शनिवार को भारत का वर्ल्ड कप मैच था और आम बजट का ऐलान भी. इसके बावजूद लोग फिल्म देखने के लिए घरों से निकले. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी.
#DumLagaKeHaisha biz doubles on Day 2. Tremendous appreciation translates into BO numbers. Fri 1.11 cr, Sat 2.09 cr. Total: ₹ 3.20 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2015
आयुष्मान खुराना को अपनी पिछली फिल्म 'हवाईजादा' से निराशा हाथ लगी थी. 'दम लगाके हईशा' को फिल्म समीक्षकों से तारीफ मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म 'हवाईजादा' के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है. शरद कटारिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं.