आपको 90 के दशक के गानों का फ्लेवर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. फिल्म 'दम लगाके हईशा' में , एक बार फिर से कुमार सानू और साधना सरगम की आवाज सुनने को मिलेगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर भी हैं.
इस गाने को देखकर आपको ऑडियो कैसेट वाले दिन याद आ जाएंगे जब आप एक खाली कैसेट में नए फिल्मों के गानों को रिकॉर्ड करवाते थे. गाना है 'दर्द करारा' , जिसके लिए संगीतकार अनु मलिक ने फिर से 90 के दशक का माहौल बनाने की कोशिश की है और जिसे देखकर लगता है की यह एक ड्रीम सीक्वेंस है.
फिल्म 'दम लगाके हईशा' 27 फरवरी को सिनेमा घरो में रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'दम लगाके हईशा' का गाना दर्द करारा: