scorecardresearch
 

Bhojpuri Video Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना 'दुनिया जाए भाड़ में' (Duniya Jaye Chahae Bhad Me Song) काफी देखा जा रहा है.

Advertisement
X
Bhojpuri Hot Video Song (Duniya Jaye Chahae Bhad Me, Nirahua Song)
Bhojpuri Hot Video Song (Duniya Jaye Chahae Bhad Me, Nirahua Song)

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना 'दुनिया जाए भाड़ में' (Duniya Jaye Chahae Bhad Me Song) काफी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस गाने को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं.

इसे भोजपुरी लोक गायिका कल्पना पोटवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने मिलकर गाया है. इसे आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माया गया है. राजेश-रजनीश इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं और श्याम देहाती ने इसके बोल लिखे हैं.

'दुनिया जाए भाड़ में' गाना भोजपुरी एल्बम आशिक अवारा का है. इसे यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. इस गाने में दोनों का जबरदस्त डांस और बेहतरीन कैमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

धरावेला थरेसर के बाद समर सिंह का Bhojpuri Chaita गाना वायरल, देखें वीडियो

Advertisement

देखें निरहुआ का ये गाना...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ी माना जाता है. इन्होंने एक साथ कई फिल्में की हैं और लगभग सभी हिट साबित हुई हैं.

खूब देखा जा रहा रितेश पांडे का यह रोमांटिक गाना, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement