भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा अपनी आने वाली वेब सीरीज दुपुर ठाकुरपो 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म से जुड़े पोस्टर और गाने लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दुपुर ठाकुरपो 2 का एक नया रेन सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो बरसात में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
गाना झूमा बोदी का किरदार निभा रही मोनालिसा पर फिल्माया गया है. गाने में वो बरसात के मौसम में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सफेद साड़ी में मोना का डांस काफी बोल्ड है. गाने का टाईटल ''बोदी'' है. ये वीडियो सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
पिछले दिनों मोनालिसा के शो का एक प्रमोशनल सॉन्ग सामने आया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. है. इसमें मोनालिसा बोल्ड अंदाज में नजर आईं थीं. बंगाली भाभी के अवतार में दर्शक उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.
'झूमा भाभी' के रोल में ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, साड़ी लुक हो रहा वायरल
इस गाने में मोनालिसा चश्मा लगाकर डांस कर रही थीं. यदि आपको बंगाली नहीं भी आती है तो भी आप इस गाने को खूब इन्जॉय करेंगे. इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था. मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं और भोजपुरी सिनेमा में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.