अपने अफेयर को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरकार सोमवार को शादी के बंधन में बंध ही गए. विराट और अनुष्का की ओर से शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही इस कपल से जुड़े कई हैश टैग पिछले 24 घंटे से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. कपल के लिए सोशल मीडिया में बधाइयों का बाढ़ आ गया है. इसी में एक ऐसा बधाई संदेश भी है, जिसे पढ़कर यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है.
अनुष्का शर्मा की शादी में पंजाबी भांगड़ा, देखें विदाई का VIDEO
दरअसल, ड्यूरेक्स ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट को शादी की बधाई दी. बधाई के तौर पर पोस्ट किए गए मैसेज में लिखा गया, 'बधाई हो विराट और अनुष्का, तुम अपने बीच किसी को ना आने दो सिवाय ड्यूरेक्स के.' इस मैसेज के पोस्ट करने के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने बधाई संदेश की सराहना की और कुछ ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Finally, Virat Kohli bowled his maiden over. #VirushkaKiShadi pic.twitter.com/skZWdcn20y
— Durex India (@DurexIndia) December 12, 2017
@equilibrist_sny ye wala sabse sahi hai..
— Amritanshu Ankit (@AnkitAmritanshu) December 12, 2017
Is this an official handle? Poor joke
— Firestar (@firestarsoloman) December 12, 2017
Found this funny 😂😂😂
— RCBian... !!!! (@iampoogowda) December 12, 2017
Most Savage Marriage Compliment ever given to them.....
— Ashmit Khare (@OldDrunkenMonk) December 12, 2017
विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक
बता दें कि ये ड्यूरेक्स को कंडोम बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है.
शादी में अनुष्का ने पहना ये झुमका, दीपिका भी कर चुकी हैं ट्राई
ट्विटर पर इस बधाई संदेश के चलते सरकार के उस फैसले की भी खूब चुटकी ली गई जिसमें कहा गया कि कंडोम के विज्ञापन रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच ही दिखाई जा सकते है. देखें ट्विटर पर विराट और अनुष्का की शादी के एवज में कैसे ट्रोल हुआ सरकार का ये फैसला:
Waise ab unko iski jaroorat kaha
Ab kiska dar😊 pic.twitter.com/8fiF3GuGiv
— Sharma Roll 🌯 (@ManyFacedAnkit) December 12, 2017
@DurexIndia aren't you supposed to tweet after 10 PM and before 6 am??
😂😂😂😂😂😂
— Heer❤ (@m_hiral) December 12, 2017
make sure this tweet is between 6am to 10 pm...
— pankaj chandra (@pankusbp87) December 12, 2017