शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अक्सर वे इंस्टा पोस्ट में प्रेग्नेंसी से जुड़ी फीलिंग्स शेयर करती हैं. लेकिन इस बार अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने बेबी बंप नहीं बिंदी बंप का जिक्र किया है. जानें आखिर क्या है ये बिंदी बंप..
मीरा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. जिसमें उनके माथे पर जहां बिंदी लगाते हैं, उस जगह एक पिंपल निकला हुआ है. जो कि जाने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी यही आपबीती सुनाते हुए मीरा ने कैप्शन लिखा- this weird bindi bump refuses to go.
Advertisement
दूसरी बार प्रेग्नेंट मीरा राजपूत ने रात दो बजे बताया एक्सपीरिएंस
पिछले दिनों मीरा राजपूत को पति शाहिद कपूर के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पार्टी में देखा गया था. भारी कढ़ाई से सजे कुर्ता-लहंगा में वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
मेरे कपड़े पहन सोती हैं मीरा- शाहिद ने पत्नी को लेकर किए खुलासे
मीरा को अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ आउटिंग या शॉपिंग पर स्पॉट किया जाता है. खबरों के मुताबिक, शाहिद अपनी फिल्म ''बत्ती गुल मीटर चालू'' की रिलीज के बाद छुट्टियों पर जाएंगे. इस दौरान वे अपनी पत्नी मीरा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे. बता दें कि उनकी पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था.