scorecardresearch
 

Dus ka Dum teaser: सलमान ने बताया कैसे खेल सकते हैं घर बैठे ये गेम...

दस का दम टीजर जारी, सलमान ने दर्शकों को दिया घर बैठे दस का दम खेलने का न्योता.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान अपना अगला टीवी शो दस का दम लेकर लौट रहे हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने इस शो का नया टीजर भी पोस्ट किया है. इस टीजर में सलमान खान घर बैठे दर्शकों को उनके साथ गेम खेलने का न्योता देते नजर आ रहे हैं.

इस टीजर को देखने के बाद जाहिर है उनके फैन्स में इस शो के लिए उत्सुकता और बढ़ जाएगी. टीजर में सलमान दर्शकों को Sony Liv app को डाउनलोड करने की बात कह रहे हैं. सलमान कह रह हैं, 'जब हर चीज के लिए एेप है तो आपके और मेरे बीच में क्यों गैप है.'

तो इस तरह से इस शो के ऑडिशंस में भाग लेने के अलावा अब ऐप के जरिए भी दस का दम शो में हिस्सा लिया जा सकता है.

Advertisement

Show par aane ke liye aur mere saath @sonytvofficial par #DusKaDum khelne ke liye, download kijiye SonyLIV app. https://dkd.setindia.com

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video

कैसे एप के जरिए खेल सकते हैं दस का दम शो का गेम

इस ऐप को डाउनलोड  करने के बाद, यूजर्स को उनकी जिंदगी, रिश्ते, अनुभवों से जुड़े कई  सवाल पूछे जाएंगे. सवाल यूजर के प्रोफाइल के मुताबि‍क पूछे जाएंगे. इन सवालों को 40 लेवल्स के आधार पर बांटा जाएगा. हर लेवल के साथ युजर्स को ना सिर्फ अधिक अंक प्राप्त होंगे, बल्कि शानदार इनाम जीतने के साथ-साथ गेम शो के एक और  लेवल ऊपर पहुंचने का मौका मिलेगा.

कपिल शर्मा की जगह लेंगे सलमान खान, दिखाएंगे अपना दम

ऐप के जरिए सलमान के साथ ले सकते हैं वेल्फी

इस ऐप में हर लेवल पर 'कितने प्रतिशत भारतीय सेगमेंट' में देश के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे जाएंगे. इस ऐप में मौजूद लीडरबोर्ड के माध्यम से यूजर्स को उनकी रैंकिंग का वास्तविक समय अपडेट मिलता रहेगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स इस शो के होस्ट सलमान के साथ फन वीडियो मैसेज का भी लुत्फ उठाएंगे. सलमान इस एेप में शो के जरिए लाइव होंगे और यूजर्स को उनके साथ वेल्फी(वीडियो सेल्फी) लेने का मौका मिलेगा. इस वेल्फी को फैन्स भाईजान के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement