अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन ने रॉबर्ट डाउनी का रिकॉड तोड़ते हुए विश्व के सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले एक्टर बन गए हैं.
'फोर्ब्स' की गुरुवार को जारी एक नई लिस्ट में इसका खुलासा किया गया है. पहलवान से एक्टर बने जॉनसन पिछले साल इस लिस्ट में 3.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 11वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार उन्होंने साल 2015 से दोगुना करीब 6.45 करोड़ डॉलर की कमाई की, जिसका अधिकांश श्रेय उनकी एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'सेंट्रल इंटेलिजेंस' को जाता है. दुनिया के सबसे फेमस चीनी एक्टर जैकी चैन ने इस लिस्ट में तेजी से बढ़ते चीनी फिल्म बाजार के दम पर 6.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
'द मार्शियन' से 5.5 करोड़ डॉलर की कमाई कर अमेरिकी एक्टर मैट डैमन ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, एक बार फिर फिल्म फोर्ब्स की एनुअल लिस्ट ने साबित कर दिया है कि एक्ट्रेस का मेहनताना एक्टर्स से कम रहा.
इस सूची में फिल्म 'हंगर गेम्स' की एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने 4.6 करोड़ डॉलर की कमाई कर दूसरे साल भी दुनिया की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के स्थान पर बरकरार हैं.