दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका रात 10:35 बजे आया. करीब 15 सेकेंड तक ये झटके महसूस किए गए.
पहले भी भारत में विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं. कल की घटना के बाद से
बॉलीवुड भी चिंतित दिखा और कई सितारों ने ट्वीट करके सभी की सलामी की
दुआ की.
तेज भूकंप से हिला उत्तर भारत, NDRF की 4 टीमें उत्तराखंड रवाना, राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट
रवीना टंडन ने ट्वीट किया- भूकंप से प्रभावित होने वाली फैमिलीज के लिए मैं
प्रार्थना कर रही हूं.
भारत और दुनिया के 5 बड़े भूकंप हादसे, सैकड़ों लोगों की गई थी जानPraying for all those families stranded afffected by #earthquakeindia🙏🏼 rabrakha! 🙏🏼 #epicentrerudraprayag
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 6, 2017
वहीं आयुष्मान खुराना ने तो इन झटकों को महसूस किया. उनका ट्वीट था-
Felt the tremor. Am I the only one who felt it? Is my vertigo back? Shit. #Gurugram #Delhi
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 6, 2017
घबराएं नहीं, भूकंप आने पर अपनाएं ये 8 उपाय