scorecardresearch
 

अपनी बहन लता मंगेशकर को पीछे छोड़ नं. 1 बनीं आशा भोसले

जी हां, यह सच है कि आशा भोसले को बॉलीवुड का बेस्ट प्लेबैक सिंगर माना गया है. आशा भोसले को ब्रिटेन के एक न्यूजपेपर ने सदाबहार लीजेंड बॉलीवुड गायिका घोषित किया है. अपनी तरह की इस पहली लिस्ट में आशा (81) ने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
आशा भोसले (फाइल फोटो)
आशा भोसले (फाइल फोटो)

जी हां, यह सच है कि आशा भोसले को बॉलीवुड का बेस्ट प्लेबैक सिंगर माना गया है. आशा भोसले को ब्रिटेन के एक न्यूजपेपर ने सदाबहार लीजेंड बॉलीवुड गायिका घोषित किया है. अपनी तरह की इस पहली लिस्ट में आशा (81) ने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

इस घोषणा में गानों की संख्या, अवॉर्ड्स, पॉपुलैरिटी, मल्टीटैलेंट, फैंस और म्यूजिक की दुनिया के साथी आर्टिस्ट्स के बीच उनकी पॉपुलैरिटी को बेस बनाया गया था. लिस्ट में टॉप पर होने की खबर से आशा भोसले काफी हैरान हैं.

आशा ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस पर मुहम्मद रफी का अधिकार था. मैं ईस्टर्न आई और बीते सालों में मुझे झेलने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं.'

बेस्ट सिंगर्स की लिस्ट में लता मंगेशकर दूसरे स्थान पर, मोहम्मद रफी तीसरे और किशोर कुमार चौथे स्थान पर हैं. बेस्ट 20 बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स की पूरी लिस्ट ईस्टर्न आई न्यूजपेपर में पब्लिश हुई है.

 

Advertisement
Advertisement