scorecardresearch
 

रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED, खर्च और आयकर रिटर्न में नहीं मेल

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से मिलने से पहले ईडी रिया के सीए रितेश शाह का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करेगी. ईडी ने ये भी पता लगाया है कि रिया के खर्चे और उनके इन्कम टैक्स रिटर्न्स उनकी बैंक स्टेटमेंट्स के साथ मेल नहीं खाते हैं.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम
रिया चक्रवर्ती सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में ईडी की जांच जारी है. इस केस के सिलसिले में अब तक कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी इस मामले में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से मुलाकात करेगी. रिया और उनके परिवार से मिलने से पहले ईडी रिया के सीए रितेश शाह का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करेगी. सोर्स का दावा है कि रिया के जवाब संतोषजनक नहीं रहे हैं. रिया के खर्चे और उनके इन्कम टैक्स रिटर्न्स उनकी बैंक स्टेटमेंट्स के साथ मेल नहीं खाते हैं.

सुशांत के परिवार से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी

सुशांत की फैमिली से ईडी ने उनकी बहन मीतू सिंह का बयान पिछले दिनों दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने सुशांत के पिता का बयान भी दर्ज कर लिया है. केके सिंह ने ईडी को ये भी बताया कि सुशांत के अकाउंट से उन अकाउंट्स में पैसा गया है जिनका उनके बेटे से कोई ताल्लुक नहीं था. सुशांत के पिता का अंदेशा है कि ये अकाउंट रिया और उनकी फैमिली के हो सकते हैं. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के अकाउंट से पैसे निकालने के आरोप लगाए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Me when I see my friends #postquarantine 👻 #rheality

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे. इस केस में दो महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है. बिहार और महाराष्ट्र सरकार से लेकर इन राज्यों की पुलिस फोर्स में तमाम तरह की उठापटक भी देखने को मिली है. वही इस मामले में कंगना रनौत ने मूवी माफिया और नेपोटिज्म पर आरोप लगाते हुए इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों को घेरा था लेकिन सुशांत के पिता के के सिंह की एफआईआर के बाद पूरा फोकस इस केस में रिया चक्रवर्ती पर आ गया है.

Advertisement
Advertisement