scorecardresearch
 

लॉकडाउन में करीना कपूर की ईद, सैफ अली खान ने बनाई मटन बिरयानी, शेयर की फोटो

करीना कपूर खान भी आज अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ ईद मना रही हैं. इस खास मौके पर सैफ ने अपने परिवार के लिए खास मटन बिरयानी बनाई है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ अली खान और करीना कपूर खान

Advertisement

आज ईद का त्योहार है और देशभर में इसका जश्न मनाया जा रहा है. इस साल की ईद अभी तक मनाई गई हर ईद से अलग है. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है और ऐसे में जनता को घर में ही इस त्योहार को मनाना पड़ रहा है. लेकिन त्योहारों को मनाने की यही खासियत होती है कि आपके साथ आपके कुछ अपनों का होना काफी होता है.

ईद की खुशी में सैफ ने बनाई बिरयानी

करीना कपूर खान भी आज अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ ईद मना रही हैं. इस खास मौके पर सैफ ने अपने परिवार के लिए खास मटन बिरयानी बनाई है. जी हां, ईद के मौके पर सैफ अली खान, बीवी और बच्चों के लिए शेफ बन गए हैं. उनकी मनाई बिरयानी खाकर बेगम करीना कपूर खान अपनी खुशी रोक ही नहीं पा रही हैं.

Advertisement

करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ की बनाई बिरयानी को फ्लॉन्ट किया और साथ ही उनकी तारीफ भी की. करीना ने बिरयानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शेफ सैफू की अब तक की बेस्ट मटन बिरयानी. दिल खुश कर देने वाला लंच. ईद मुबारक.'

बता दें कि पिछले हफ्ते करीना कपूर खान ने बड़ी बहन करिश्मा कपूर के बनाए केक की तारीफ की थी. करीना ने केक की फोटो शेयर करते हुए उसे बेस्ट बताया था. फोटो के बैकग्राउंड में सैफ अली खान भी थे. ऐसे में करीना ने लिखा था, 'दुनिया की बेस्ट बहन करिश्मा कपूर का बनाया हुआ बेस्ट केक खा रही हूं. और हां वो मिस्टर खान ही बैठे है, चिढ़े हुए से. जूम करके देख लो.'

सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- ठेके तक पहुंचा दो भाई, एक्टर ने दिया ये जवाब

View this post on Instagram

Devouring the best chocolate cake in the world made by the best sister in the world @therealkarismakapoor... ❤️ And yes, that’s Mr. Khan being grumpy at the back... zoom in 😋

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

रणवीर सिंह की लाइव चैट को पत्नी दीपिका ने किया क्रैश, खोली बैडमिंटन स्किल्स की पोल

Advertisement

पटौदी परिवार के लिए दिन होता है खास

जाहिर है कि करीना कपूर खान ईद के त्योहार के साथ-साथ बाकि दिनों को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. ईद का दिन पटौदी परिवार के लिए खास होता है और सभी सदस्य मिलकर इसे साथ मनाते हैं. इस साल कोरोना की वजह से सब अपने घर पर इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि सभी का जोश और खुशी अभी भी कायम है.

Advertisement
Advertisement