scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन से दिव्यांका त्रिपाठी तक, सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

ईद के त्योहार को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त इत्साह है. सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर रणदीप हुड्डा तक सभी ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

ईद के त्यौहार को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त इत्साह है. सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर रणदीप हुड्डा तक सभी ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी.

अमिताभ बच्चन ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-  Eid Mubarak .. love peace and prosperity among all .. !🙏❤️🌹

रणदीप हुड्डा ने एक कार्टून शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी. कार्टून पर लिखा था- रै भाई तन्ने ईद की राम राम.श्रद्धा कपूर ने लिखा- ईद मुबारक हर किसी के लिए !!! आइए हमेशा प्यार, एकता, खुशी, समझ और सभी चीजों को अद्भुत रूप से फैलाने की पूरी कोशिश करें. बहुत सारा प्यार 💖. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पूरी टीम के साथ ईद की बधाई देते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में रेमो डिसूजा और वरुण संग डांसर्स की टीम नजर आ रही है.वरुण धवन ने लिखा- आप सबको ईद मुबारक, शांति, प्यार और रोशनी. मल्लिका शेरावत ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी.यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर लिखा-  सभी को शांति, समृद्धि और भरपूर आनंद की कामना.दुनियाभर में मेरे सभी दोस्तों को ईद मुबारक!! आप अपने प्रियजनों के साथ इस शुभ महीने के अंत का जश्न मनाते हुए शांति, सुख, समृद्धि और निश्चित रूप से कई टन की खुशहाली की कामना करते हैं!! बहुत प्यार #EidUlFitr #EidMubarak # Eid2019

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- मेरा चांद मेरे साथ... बस अब ईद का इंतज़ार. I am witnessing the excitement in my staff for Eid.  Remembering भोपाल की ईद, भाइयों और दोस्तों के घर जाना, सिवईं खाना. चांद रात मुबारक़ आप सब को. Photo credit @mangesh_b.kamble

View this post on Instagram

मेरा चाँद मेरे साथ... बस अब ईद का इंतज़ार | I am witnessing the excitement in my staff for Eid. Remembering भोपाल की ईद, भाइयों और दोस्तों के घर जाना, सिवईं खाना | अभी से चाँद रात मुबारक़ आप सब को | Photo credit @mangesh_b.kamble

Advertisement

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

Advertisement
Advertisement