सोनम कपूर आहूजा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनम ने समलैंगिक का किरदार निभाया है. बेहद यूनिक कंटेंट पर बनी इस फिल्म में पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर लोगों के बीच बज़ बनना शुरू हो गया था. रिलीज के बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म की शुरूआत धीमी हुई है. फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पहले दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण के मुताबिक फिल्म के बॉक्सऑफिस पर सम्मानजनक कमाई करने के लिहाज से शनिवार और रविवार की कमाई काफी मायने रखती है. फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ की कमाई कर लेगी.
दूसरे और तीसरे दिन कितना कमा सकती है फिल्म#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga had a lacklustre start, but picked up at select urban centres towards evening... Growth on Day 2 and Day 3 essential for a respectable weekend total... Fri ₹ 3.30 cr [1500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज़ है. साथ ही इसके साथ कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इस लिहाज से फिल्म के पास दूसरे और तीसरे दिन कमाई को ऊपर उठाने का सुनहरा मौका है. फिल्म को कंगना रनौत की मणिकर्णिका और विक्की कौशल की उरी से टक्कर मिल रही है. मणिकर्णिका की कमाई धीमी गति से आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर असाधारण कलेक्शन दर्ज किया है.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल में हैं. बता दें कि फिल्म के जरिए काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Advertisement