scorecardresearch
 

ELKDTAL: बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, वीकेंड में करना होगा कमाल

Ek Ladki Ko Dekha Tho Aisa Laga day 1 Boxoffice सोनम के आहूजा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत हुई है.

Advertisement
X
अनिल कपूर और सोनम कपूर
अनिल कपूर और सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर आहूजा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनम ने समलैंगिक का किरदार निभाया है. बेहद यूनिक कंटेंट पर बनी इस फिल्म में पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर लोगों के बीच बज़ बनना शुरू हो गया था. रिलीज के बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म की शुरूआत धीमी हुई है. फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पहले दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण के मुताबिक फिल्म के बॉक्सऑफिस पर सम्मानजनक कमाई करने के लिहाज से शनिवार और रविवार की कमाई काफी मायने रखती है. फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ की कमाई कर लेगी.

Advertisement
दूसरे और तीसरे दिन कितना कमा सकती है फिल्म

फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज़ है. साथ ही इसके साथ कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इस लिहाज से फिल्म के पास दूसरे और तीसरे दिन कमाई को ऊपर उठाने का सुनहरा मौका है. फिल्म को कंगना रनौत की मणिकर्णिका और विक्की कौशल की उरी से टक्कर मिल रही है. मणिकर्णिका की कमाई धीमी गति से आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर असाधारण कलेक्शन दर्ज किया है.

View this post on Instagram

I’m ready to set love free, are you? #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga #SetLoveFree Outfit - @ilovepero Jewellery - @sangeetaboochra Hair - @bbhiral Make up - @mitalivakil Styling - @rheakapoor Assisted by - @spacemuffin27 @vani2790 @manishamelwani 📸 - @thehouseofpixels

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

View this post on Instagram

Thank you so much Dad, you don't know how incredible this experience has been for me! We’ve all put in so much heart and soul into this film, I can't wait to hear what our audience thinks. #DayOfAcceptance #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga #SetLoveFree #Repost @Anilskapoor Never have I been so proud of you @sonamkapoor. It has been my honour sharing the screen with you beta. Today we hand over our labour of love #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga over to you.. our audience.

Advertisement

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

फिल्म की बात करें तो इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल में हैं. बता दें कि फिल्म के जरिए काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement