scorecardresearch
 

पहली बार फैमिली ड्रामे में लेस्बियन पुट, सोनम कपूर की फिल्म का खुला राज!

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में सोनम कपूर, अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga का एक सीन
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga का एक सीन

Advertisement

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर पहली बार अपनी बेटी सोनम कपूर आहूजा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया. दावा है कि फिल्म में सोनम कपूर का Unexpected Love देखने को मिलेगा. मूवी का ट्रेलर आने के बाद अब लोगों की Unexpected Love में दिलचस्पी बढ़ गई है. राजकुमार राव और सोनम की मूवी के इस सस्पेंस पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.  

कहा जा रहा है कि यह Unexpected Love दरअसल, एक समलैंगिक कहानी है. मूवी में इसके कई संकेत नजर भी आते हैं. अगर ये हुआ तो बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब लोकप्रिय धारा की किसी मूवी में फैमिली ड्रामे के बीच समलैंगिक संबंध पर कहानी होगी. वैसे गे और लेस्बियन जैसे संबंधों को तमाम फिल्मों में दिखाया जा चुका है, लेकिन किसी फैमिली ड्रामे के लिए केंद्रीय कथानक में लेस्बियन प्रेम कहानी दिखाना काफी डेयरिंग है.   

Advertisement
फिल्म की इस 'रहस्यमयी' लवस्टोरी कि हिंट ट्रेलर में दी गई है. ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर फिल्म की स्टोरी साफ नजर आ रही है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट धारा 377 को रद्द कर दिया था. इसके बाद मनोरंजन जगत में कुछ शोज और कहानियां देखने को मिली. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम कपूर की फिल्म में भी इसे दिखाया जा रहा है. वैसे ये ऐसा मसला है जिस पर घरों में लोग अभी भी खुलकर बात करने से कतराते हैं. 

ट्रेलर में कहानी का कंटेंट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को सराहा भी जा रहा है. फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं.

आइए एक नजर डालते हैं मूवी के उन सीन्स पर जिसमें फिल्म की सीक्रेट लवस्टोरी खुल गई है.

#1. फिल्म का टाइटल ही खोलता है सीक्रेट

फिल्म का टाइटल है 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'. कहीं ना कहीं इस टाइटल से फिल्म का सीक्रेट खुलता नजर आ रहा है. टाइटल फिल्म की कहानी को हिट करता हुआ नजर आ रहा है.

(ट्रेलर में ये सीन कथानक का ही संकेत माना जा रहा है)

#2. दुल्हन की पेंटिग बनाती सोनम

आमतौर पर देखा जाता है कि लड़कियां दूल्हे की पेंटिंग बनाती हैं. लेकिन इस ट्रेलर की शुरुआत में सोनम कपूर को दुल्हन की पेंटिंग बनाते दिखाया गया है. इस दैरान एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही है. 

Advertisement

#3. प्यार के खिलाफ घर-समाज

अक्सर ऐसे सीन तब दिखाए जाते हैं जब घरवाले लड़का और लड़की के प्यार के खिलाफ होते हैं और घरवाले नहीं चाहते कि वो एक हो. लेकिन इस सीन में दो लड़कियों को अपने प्यार के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है. इस सीन से साफ है कि फिल्म में लेस्बियन लव स्टोरी दिखाई गई है. ट्रेलर के लास्ट में सोनम कपूर एक लड़की के साथ भागती हुई भी नजर आती हैं. 

फिल्म में सोनम और राजकुमार राव की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है. सोनम, राजकुमार को सबसे पहला अपना सीक्रेट बताती हैं. फिल्म में जहां एक तरफ अनिल कपूर बेटी की शादी करने के लिए जल्दबाजी में हैं. यहां तक कि वो मुस्लिम लड़के से भी शादी कराने को तैयार हैं. लेकिन सोनम शादी नहीं करना  चाहती हैं. देखना दिल्चस्प है कि फिल्म फैंस को फिल्म लोगों के दिल पर अपनी छाप छोड़ पाएगी या नहीं.

#4. सोशल मीडिया पर भी हो रही है बात

फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर भी बज बना हुआ है. ट्रेलर रिलीज होते ही कहानी को लोकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. यूजर्स ने ट्वीट कर सोनम के काम की सराहना की साथ ही लेस्बियन लवस्टोरी का जिक्र भी किया.

Advertisement

बता दें कि फिल्म में जूही चावला और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. रोमांटिक ड्रामा मूवी में अनिल कपूर और राजकुमार राव का किरदार इंप्रेसिव है. 2.34 सेकंड के ट्रेलर में पिता-बेटी (अनिल कपूर-सोनम कपूर) का बॉन्ड दिखाया गया है. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement