सोनम कपूर आहूजा, राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला स्टारर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते फुस्स होती नजर आ रही है. शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में एक बोल्ड टॉपिक पर बनी फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. दूसरे वीकेंड में फिल्म की कुल कमाई महज 2.33 करोड़ रुपये है. कमाई का ये ट्रेंड देखते हुए माना जा सकता है कि तीसरे हफ्ते तक टिकट खिड़की पर मूवी का टिक पाना बहुत मुश्किल है.
वैसे एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को महज 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ज्यादातर समीक्षकों ने इसकी तारीफ़ भी की थी. लेकिन ये फिल्म लोगों को प्रभावित करने में नाकामयाब हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 47 लाख, शनिवार को 84 लाख, रविवार को 1.02 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में ये फिल्म अब तक 22.01 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म ने पहले हफ्ते 19.68 करोड़ की कमाई की थी.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा काफी बोल्ड टॉपिक पर बनी है. रिलीज होने से पहले इसकी कहानी को लेकर काफी सस्पेंस था. इसमें लेस्बियन प्रेम दिखाया गया है. सोनम कपूर ने पहली बार किसी फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाया है. यह भी पहली बार है जब सोनम ने अपने पिता के साथ किसी फिल्म में काम किया हो.#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga dips... [Week 2] Fri 47 lakhs, Sat 84 lakhs, Sun 1.02 cr. Total: ₹ 22.01 cr. India biz. #ELKDTAL#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga biz at a glance...
Week 1: ₹ 19.68 cr
Weekend 2: ₹ 2.33 cr
Total: ₹ 22.01 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2019
हालांकि दिख रहा है कि सितारों की भीड़, बोल्ड कहानी, ठीक ठाक अभिनय और अच्छे गानों के बावजूद दर्शकों ने शैली चोपड़ा धर की डेब्यू फिल्म को लगभग नकार दिया है. वैसे निर्माताओं को घाटा नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म 35 से 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रिलीज से पहले ही डिजिटल राइट्स के जरिए करीब 20 करोड़ रुपये तक कमा लिए थे.Here’s some good news for those planning to #SetLoveFree. Now you can get up to 50% cashback on your first movie ticket booking on the PayTM app - https://t.co/fUQLUXdsKb
Book now, guys!#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga @VVCFilms @foxstarhindi @PaytmTickets pic.twitter.com/vPvwiXMZcD
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 31, 2019
Enjoyed the film? Or excited for it? Either way, join us today for a live interaction on Facebook at 3 PM.#SetLoveFree #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/dtFctLEPr2
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2019