scorecardresearch
 

Sonam Kapoor-Rajkumar Rao film: लव जिहाद पर है इस फिल्म की कहानी

Sonam Kapoor और Rajkumar Rao की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' 2019 में आएगी. फिल्म में पहली दफा सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी. इसमें जूही चावला का भी अहम रोल है.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. ये फिल्म कई मायनों में सोनम कपूर के लिए खास है. इस फिल्म से पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं.  

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी लव जिहाद पर आधारित है. इसके अलावा भी फिल्म में कई सारे ट्विस्ट शामिल हैं. 2-3 दिनों में फिल्म को लेकर एक स्पेशल ट्रेलर प्रिव्यू आयोजित किया जाएगा. बता दें कि फिल्म का टीजर साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था जिसे लेकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है.

View this post on Instagram

Advertisement

#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga, releasing on February 1st, 2019. Don’t forget the date! @anilskapoor @rajkummar_rao @iamjuhichawla @FoxStarHindi @vinodchoprafilms #RajkumarHiraniFilms

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

पिता के साथ पहली दफा काम करने को लेकर सोनम ने एक इंयरव्यू के दौरान कहा था कि- ये फिल्म दोनों के लिए शानदार साबित होने वाली है. जब आप फिल्म को देखेंगे तो आप भी इस बात को मानेंगे कि हम दोनों के साथ काम करने के लिए इससे अच्छी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती है.

View this post on Instagram

Rajkumar rao in goaaaaa! How is the picture looking tell us in the comments section! Follow @rajkumarrao_official for more updates #rajkumarrao #shahrukhkhan #aishwaryarai #kareenakapoor #deepikapadukone #selenagomez #aaliya

A post shared by Raj Kummar Rao🔵 (@rajkumarrao_official) on

View this post on Instagram

I love winter for cold noses, cozy sweaters, hot chocolate and cuddles!

A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on

सोनम कपूर ने सेट पर से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- पापा के साथ सेट पर काम करना भी घर जैसी फीलिंग देता है. साथ में मेरे अद्भुत टीम है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. फिल्म का शीर्षक अनिल कपूर की फिल्म 1942 अ लव स्टोरी के पॉपुलर गाने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर रखा गया है. फिल्म की बात करें तो इसमें सोनम और अनिल के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी मुख्य किरदार में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement