अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव स्टारर मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के ट्रेलर को फैंस ने खूब सराहा गया था. मंगलवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक भी आउट हो गया है. टाइटल ट्रैक में सोनम और राजकुमार राव की स्पेशल बॉन्डिंग दिखाई गई है. टाइटल ट्रैक में सोनम, राजकुमार को किस करती हुई नजर आती हैं. गाना इमोशनल टच लिए हुए है.
गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर लॉन्च हुआ है. ये करीब 2.21 सेकेंड लंबा है. इस सॉन्ग के लिरिक्स गुरप्रीत सैनी के हैं. इसे दर्सन रावल और रोचक कोहली ने गाया है. सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है. टाइटल ट्रैक शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- ऐसे गाने के बिना ट्रू लव में फील कैसे आएगी. फिल्म वैलेंटाइन से पहले रिलीज हो रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये गाना ट्रेड करे.
वैसे आज फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया. पोस्टर में राजकुमार राव और सोनम कपूर को उल्टा फीचर किया गया है.
पोस्टर में राजकुमार राव और सोनम कपूर की बॉन्डिंग को दिखाया गया था. सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- Rethink the way you look at love. #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga title track out today at 1PM. Stay tuned.
View this post on Instagram
शैली चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म सोनम कपूर और अनिल कपूर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार राव कर रहे हैं. फिल्म का पहला लुक अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया गया था.
Title track out today... New poster of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga... Stars Anil Kapoor, Sonam Kapoor, Rajkummar Rao and Juhi Chawla... Directed by Shelly Chopra Dhar... 1 Feb 2019 release. #ELKDTAL pic.twitter.com/Fb5MD8UaQA
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दावा है कि फिल्म में सोनम कपूर का Unexpected Love देखने को मिलेगा. मूवी का ट्रेलर आने के बाद अब लोगों की Unexpected Love में दिलचस्पी बढ़ गई है. सोनम की मूवी के इस सस्पेंस पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि यह Unexpected Love दरअसल, एक समलैंगिक कहानी है. मूवी में इसके कई संकेत नजर भी आते है. वहीं फिल्म में सोनम और राजकुमार राव की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है. सोनम, राजकुमार को सबसे पहला अपना सीक्रेट बताती हैं.