सनी लियोन स्टारर फिल्म 'एक पहेली लीला' का पहला गाना 'देसी लुक' रिलीज हो गया है. इसमें सनी टू पीस में थिरकती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं 'मेरी देसी लुक ते मर गए गोरे गोर छोकरे'.
सनी ब्राइट पिंक बिकिनी पहनकर कई शानदार डांस मूव करती नजर आ रही हैं. इस गाने को गाया है कनिका कपूर ने और म्यूजिक डॉ. ज्यूस ने.
इस फिल्म में सनी ट्रिपल रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सनी ने ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस तक कई लुक अपनाए हैं. डायरेक्टर बॉबी खान द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म 10 अप्रेल, 2015 को रिलीज होने जा रही है. इसमें सनी के साथ एक्टर जय भानुशाली और मोहित अहलावत भी लीड रोल में नजर आएंगे.
देखें फिल्म सनी लियोन का गाना देसी लुक: