scorecardresearch
 

'डायनों' ने पेश की एकता की मिसाल

अकसर देखा गया है कि किसी फिल्म में जब एक से ज्यादा हीरोइन होती है तो उनमें किसी न किसी बात को लेकर तकरार हो ही जाती है. लेकिन 'एक थी डायन' के मामले में एकदम इसके उलट हुआ.

Advertisement
X

अकसर देखा गया है कि किसी फिल्म में जब एक से ज्यादा हीरोइन होती है तो उनमें किसी न किसी बात को लेकर तकरार हो ही जाती है. लेकिन 'एक थी डायन' के मामले में एकदम इसके उलट हुआ. एकता कपूर की तीन डायनों (कल्कि केकलन, कोंकणा सेन शर्मा और हुमा कुरैशी) ने गजब की मिसाल पेश की. इन तीनों ने बिना किसी कैट फाइट के एकजुट होकर काम किया.

Advertisement

इस सिलसिले में जब फिल्म के डायरेक्टर कन्नन अय्यर से पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “हमारे यहां सिर्फ कैट्स हैं, कैट फाइट नहीं. कोंकणा, कल्कि और हुमा ये तीनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. यही वजह है कि हमनें ‘एक थी डायन’ के लिए इनका चयन किया. सिर्फ यही नहीं उनके व्यक्तित्व की तरह फिल्म में उनका किरदार भी एक दूसरे से काफी अलग है. तीनों नायिकाएं काफी टैलेंटेड हैं और उनका अपना ऐक्टिंग स्टाइल है.’’ कमाल की डायनें हैं.

Advertisement
Advertisement