scorecardresearch
 

'एक विलेन' सुपरहिट, पहले वीकएंड में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

कहानी और अदाकारी को लेकर तमाम आलोचनाओं के बीच 'एक विलेन' ने पहले वीकएंड में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी क‍ि 'एक विलेन' साल 2014 में 'जय हो' के बाद पहले वीकएंड में कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है.

Advertisement
X
फिल्‍म के एक सीन में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और श्रद्धा कपूर
फिल्‍म के एक सीन में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और श्रद्धा कपूर

कहानी और अदाकारी को लेकर तमाम आलोचनाओं के बीच 'एक विलेन' ने पहले वीकएंड में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी क‍ि 'एक विलेन' साल 2014 में 'जय हो' के बाद पहले वीकएंड में कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है. सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की 'एक विलेन' ने 50.70 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सलमान खान की 'जय हो' ने पहले वीकएंड में 60.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

 

बालाजी मोशन पिक्‍चर्स की फिल्म 'एक विलेन' को 27 जून को 2,539 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने शुक्रवार को 16.72 करोड़ रु., शनिवार को 16.54 करोड़ रु. और रविवार को 17.44 करोड़ रु. की कमाई की. फिल्‍म की शुरुआती सफलता पर डायरेक्‍टर मोहित सूरी कहते हैं, 'मेरी होम कंपनी से बाहर यह मेरी पहली फिल्म है और इसे जबरदस्त रेस्‍पॉन्‍स मिला है.'

गौरतलब है‍ कि अपने बेहतरीन संगीत के कारण यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी थी. संभावना जताई जा रही है कि 'एक विलेन' जल्‍द ही 100 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हो जाएगी. अगर ऐसा होता है तो 2014 में इस क्‍लब में शामिल होने वाली यह चौथी फिल्‍म बनेगी. साल 2014 में अब तक 111.25 करोड़ की कमाई के साथ 'हॉलीडे', 111 करोड़ की कमाई के साथ 'जय हो' और 104 करोड़ रुपये के साथ '2 स्‍टेट्स' पहले से 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हैं.

Advertisement

'एक विलेन' कहीं साबित न हो जाए 'हमशकल्‍स'
दमदार ओपनिंग के बावजूद साजिद खान की 'हमशकल्‍स' दूसरे हफ्ते में बॉक्‍स ऑफिस पर ढेर हो गई है. फिल्‍म ने पहले वीकएंड में 40 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते तक फिल्‍म की कमाई 61.5 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पाई. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शक 'एक विलेन' को 'गलियों' से निकालकर 100 करोड़ के हाईवे पर ले जाते हैं या यह भी 'हमशकल्‍स' की 'हमशक्‍ल' साबित होती है.

आगे इनसे हैं उम्‍मीदें
साल 2014 में रिलीज होने वाली अन्‍य बड़ी फिल्‍मों में सलमान खान की 'किक' और शाहरुख खान की 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' है. 'किक' ईद में रिलीज होने वाली है, ज‍बकि हैप्‍पी न्‍यू ईयर दिवाली के आस-पास रिलीज होगी. इसके अलावा अन्‍य बड़ी फिल्‍में जो 100 करोड़ क्‍लब की दावेदारी रखती हैं उनमें आमिर खान और संजय दत्त की 'पी.के.' रणबीर कपूर की 'बॉम्‍बे वेलवेट' शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement