बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य उन स्टार किड्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. हाल ही में तुषार ने 1 साल के लक्ष्य का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में कई जाने-माने सेलेब्रिटीज अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. जाहिर है तुषार के साथ साथ लक्ष्य बाकी सब घर वालों का भी लाडला बनता जा रहा है .तभी तो उसकी बुआ एकता भी आए दिन लक्ष्य के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं.
बेटे लक्ष्य के 1st BIRTHDAY को ऐसे खास बनाएंगे डैडी तुषार
एकता कपूर के सीरियल कुमकुम भाग्य के स्पिन ऑफ सीरियल कुंडली भाग्य के लॅान्च के दौरान स्पॅाटबॅायई ने एकता का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में जब एकता से लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लक्ष्य उन्हें बू के नाम से बुलाने लगा है और उसके मुंह से ये नाम सुनकर उन्हें लक्ष्य पर और प्यार आता है.
तुषार के बेटे से मिलीं स्मृति ईरानी, PHOTO हुई वायरल
साथ ही उनका कहना है कि पिछले साल जब वे बहुत परेशान थी तब उनके भांजे ने उनका बहुत साथ दिया. एकता ने बताया कि पिछले साल मेरे सभी सीरियल काफी हिट रहे लेकिन फिल्में नहीं चली. इस वजह से मैं काफी अपसेट रहती थी और ये मेरी शक्ल पर साफ दिखाई देता था. लेकिन उस दौरान लक्ष्य मेरी सारी टेंशन दूर कर देता था. लोग जब अपने बच्चों के बारे में बात करते हैं तो उनके चहरे मानों खिल से जाते हैं. लक्ष्य तो मेरा खुद का बेटा भी नहीं है फिर भी उसके नाम से ही में काफी खुश हो जाती हूं. जब आपके घर में बच्चा आ जाता है तो सारी बड़ी प्रोब्लम्स छोटी लगने लगती है. ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ.
When all u get is the superstars back on ur video
इसके अलावा जब एकता से उनकी शादी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मैं खुद शादी में यकीन रखती हूं लेकिन यकीन करना और शादी करना दो बहुत अलग बातें हैं.