scorecardresearch
 

तुषार के बेटे ने बुआ एकता से कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर वो रह गईं हैरान

एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने खोला तुषार के बेटे लक्ष्य का वो राज जिसे सुनकर आप भी उससे प्यार कर बैठेंगे...

Advertisement
X
ए्कता कपूर और लक्ष्य
ए्कता कपूर और लक्ष्य

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य उन स्टार किड्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. हाल ही में तुषार ने 1 साल के लक्ष्य का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में कई जाने-माने सेलेब्रिटीज अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. जाहिर है तुषार के साथ साथ लक्ष्य बाकी सब घर वालों का भी लाडला बनता जा रहा है .तभी तो उसकी बुआ एकता भी आए दिन लक्ष्य के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं.

 

Last year on this day a summery June night ......a Gemini aunt found her twin! Happy bday my joy love n everything #happybdaylaqu

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

 

बेटे लक्ष्य के 1st BIRTHDAY को ऐसे खास बनाएंगे डैडी तुषार

Advertisement

एकता कपूर के सीरियल कुमकुम भाग्य के स्पिन ऑफ सीरियल कुंडली भाग्य के लॅान्च के दौरान स्पॅाटबॅायई ने एकता का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू में जब एकता से लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लक्ष्य उन्हें बू के नाम से बुलाने लगा है और उसके मुंह से ये नाम सुनकर उन्हें लक्ष्य पर और प्यार आता है.

 

Gen next!!!! Kapooor juniors

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

 

तुषार के बेटे से मिलीं स्मृति ईरानी, PHOTO हुई वायरल

साथ ही उनका कहना है कि पिछले साल जब वे बहुत परेशान थी तब उनके भांजे ने उनका बहुत साथ दिया. एकता ने बताया कि पिछले साल मेरे सभी सीरियल काफी हिट रहे लेकिन फिल्में नहीं चली. इस वजह से मैं काफी अपसेट रहती थी और ये मेरी शक्ल पर साफ दिखाई देता था. लेकिन उस दौरान लक्ष्य मेरी सारी टेंशन दूर कर देता था. लोग जब अपने बच्चों के बारे में बात करते हैं तो उनके चहरे मानों खिल से जाते हैं. लक्ष्य तो मेरा खुद का बेटा भी नहीं है फिर भी उसके नाम से ही में काफी खुश हो जाती हूं. जब आपके घर में बच्चा आ जाता है तो सारी बड़ी प्रोब्लम्स छोटी लगने लगती है. ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ.

Advertisement

 

When all u get is the superstars back on ur video

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

 

इसके अलावा जब एकता से उनकी शादी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मैं खुद शादी में यकीन रखती हूं लेकिन यकीन करना और शादी करना दो बहुत अलग बातें हैं.

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement