एकता कपूर ने 27 जनवरी को सरोगेसी के सहारे बेबी बॉय को जन्म दिया है. एकता का परिवार इस खबर से बेहद खुश है. एकता से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स सरोगेसी के सहारे माता-पिता बन चुके हैं. इनमें एकता के ही भाई तुषार कपूर, शाहरुख खान और करण जौहर जैसे नाम प्रमुख हैं. खास बात ये है कि एकता और करण के बच्चों के बीच एक चीज़ कॉमन है. करण और एकता ने अपने-अपने बच्चों के नाम अपने पिता के नाम पर रखे हैं. जहां एकता ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है वहीं करण ने अपने बेटे का नाम यश रखा है. करण जौहर के पिता यश जौहर एक मशहूर प्रोड्यूसर थे. वहीं जितेन्द्र का असली नाम रवि कपूर है.
घर में नन्हे मेहमान के आने से नाना जितेन्द्र काफी खुश नज़र आए. जितेंद्र ने मिड-डे से बातचीत में कहा था कि 'मैं और मेरी पत्नी इस खबर को सुनकर सातवें आसमां पर थे. घर पर लोगों का मानना है कि ये बेबी मेरी तरह दिखता है लेकिन फिर छोटे बच्चों का लुक रोज़ ही बदलता रहता है इसलिए ये कहना मुश्किल है कि बड़े होने पर ये किसकी तरह दिखाई देगा. अब मेरे पास लक्ष्य और रवि हैं. मैं अब शांति से मर सकता हूं क्योंकि मेरे दोनों बच्चों के पास प्यारे-प्यारे बच्चे मौजूद हैं.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Xmas eve shine!!! #aboutlastnight styled by @nikitajaisinghani in @falgunishanepeacockindia
वहीं एकता ने कहा था- ''भगवान के आशीर्वाद से मैंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. मगर जितनी खुशी मुझे आज हुई है इतनी खुशी मुझे कभी नहीं हुई. आपके जीवन में कुछ चीजें आपके मन मुताबिक नहीं हो पाती हैं. मगर हर एक समस्या का एक समाधान तो होता ही है. मुझे मेरी समस्या का समाधान मिल गया और मैं आज अपने आपको लकी महसूस कर रही हूं. मैं मां के रूप में अपने इस सफर में आगे बढ़ने के लिए काफी उत्साहित हूं.'