बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी है. लेकिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए उन्होंने एक ऐसे शख्स को नाराज कर दिया है, जिसने उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान दिलाई. यहां बात हो रही है सोप ओपेरा एकता कपूर की. खबर है कि इन दिनों उनके और सनी के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं.
मिड-डे की खबर के मुताबिक, एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के प्रमोशनल इवेंट में सनी को बुलाया था. लेकिन सनी ने जो किया उसका अंदाजा तो एकता को भी नहीं था. सनी ने एकता के इवेंट में आने से मना कर दिया. बस फिर क्या था, सनी की यह हरकत एकता को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद, सरकार से की शिकायत, लोगों में गुस्सा
रिपोर्ट के अनुसार, एकता चाहती थी कि सनी इस इवेंट का हिस्सा बनें. उनकी मौजूदगी से शो को फायदा होता. लेकिन सनी ने एकता कपूर को डेट्स ना होने का हवाला दिया. सनी के इस फैसले ने एकता को बहुत नाराज कर दिया है.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सनी ने बालाजी टेलीफिल्म की हेड को नाराज किया हो. इससे पहले भी सनी लियोनी एकता को नाराज कर चुकी हैं.
सनी लियोनी को बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी दिलाने में एकता कपूर का बहुत बड़ा योगदान है. वैसे तो उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से डेब्यू किया था. लेकिन सनी को लोकप्रियता रागिनी एमएमएस 2 के गाने बेबी डॉल से मिली. यह गाना आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इस फिल्म के बाद सनी और एकता ने अच्छी दोस्ती हो हई थी. लेकिन फिलहाल दोनों के रिश्ते में तल्खी आ गई है.
पहली बार टीवी पर दिखा सनी लियोनी का ऐसा अंदाज, PHOTOS
अब देखना होगा कि एकता कपूर की नाराजगी कब तक रहती है और सनी लियोनी एकता को मनाने के लिए क्या करती हैं. ये दोनों फिर से किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे भी या नहीं. सनी जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी. इसका निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं.