scorecardresearch
 

भाई तुषार कपूर के बाद एकता कपूर भी सिंगल पैरेंट, सरोगेसी से बनीं मां

Ekta kapoor welcomes new baby boy मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्द ही घर आ जाएगा. तीन साल पहले एकता के भाई तुषार के घर भी बेटा हुआ था. उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X
तुषार कपूर के बेटे के साथ एकता कपूर Photo इंस्टाग्राम
तुषार कपूर के बेटे के साथ एकता कपूर Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

टीवी और फिल्मों की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बेबी बॉय की मां बन गई हैं. एकता सिंगल पैरेंट बन चुकी हैं, दरअसल उनके पहले बच्चे का जन्म 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए हुआ. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एकता का बेटा स्वस्थ है और जल्द ही घर आ जाएगा. तीन साल पहले एकता के भाई तुषार के घर भी बेटा हुआ था. उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है. तुषार के बेटे का जन्म भी सरोगेसी तकनीक के सहारे हुआ था. एकता अक्सर तुषार और लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती रहती हैं.

हाल ही में अपनी वेबसीरीज़ अपहरण के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने शादी को लेकर विचार रखे थे. उन्होंने कहा था कि जैसे ही कोई अच्छा लड़का मिलेगा तो वह शादी के लिये हां करेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि अच्छे लड़कों की अब कमी हो गई है. अपने दोस्तों की शादीशुदा ज़िंदगी को देखने के बाद उनके शादी को लेकर खास सकारात्मक विचार नहीं हैं. एकता ने इससे पहले एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनके पिता जितेन्द्र, एकता की रोजमर्रा की पार्टीज़ से आजिज आ गए थे और उन्होंने एकता से कहा था कि 'या तो काम करना शुरू करो या फिर शादी कर लो.'

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

View this post on Instagram

Throwback to@a snowy-11*c morning!

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

View this post on Instagram

Happie bday sushiiiiii! U crazy diamond 💎! Shine on ❤️❤️❤️

A post shared by Ek❤️ (@ektaravikapoor) on

एकता एक दौर में अपने पैशन को लेकर कंफ्यूज़ रहती थीं. शादी से बचने के लिए उन्होंने काम करना शुरू किया था और इसी काम को उन्होंने अपना पैशन बना लिया. सीरियल हम पांच से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एकता आज के दौर में देश की सबसे बिज़ी प्रोड्यूसर्स में से हैं. कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनलों पर उनके नए शो प्रसारित हो रहे हैं. एकता ने कई फिल्मों का निर्माण भी किया है.

Advertisement
Advertisement