साल 2020 हर किसी के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. कभी लोगों ने अम्फान और निसर्ग तूफान की तबाही देखी, तो वहीं दूसरी तरफ देश अभी भी कोरोना के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ रहा है. ऐसे में कई लोगों ने इस साल को सबसे खराब बताना शुरू कर दिया है. अब टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी साल 2020 को लेकर बड़ी बात बोली है, लेकिन अपने ही अंदाज में.
एकता ने साल 2020 को बताया कमोलिका
एकता कपूर को साल 2020 कसौटी जिंदगी के सीरियल की कमोलिका लगने लगा है. उन्होंने साल 2020 की कमोलिका से तुलना कर दी है. एकता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अगर साल 2020 एक इंसान होता तो इसे हम कमोलिका कहते. अब सीरियल कसौटी जिंदगी के में कमोलिका वो विलेन है जो सभी की जिंदगी में मुसीबत लाती रहती है. ऐसे में एकता को भी साल 2020 कुछ ऐसा ही लगने लगा है. इस मजेदार पोस्ट को शेयर करते हुए एकता ने हिना खान, उर्वशी ढोलकिया और आमना शरीफ को टैग किया है. इन तीनों ने सीरियल में कमोलिका का किरदार निभा रखा है.
View this post on Instagram
माहिरा को इम्प्रेस करने के लिए पारस बने शेफ, दोनों के बीच पक रहा है कुछ?
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता अशोक चोपड़ा की तस्वीर, लिखा- दिल से जुड़े हैं हम
XXX2 की वजह से विवादों में फंसीएकता कपूर की ये पोस्ट सभी को हंसने पर मजबूर कर रही है और काफी रिलेटेबल भी है. वैसे इस समय एकता कपूर के लिए साल 2020 विवादों से भी भरा रहा है. उनकी नई वेब सीरीज XXX2 के चलते वो विवादों में चल रही हैं. हिंदुस्तानी भाउ के साथ उनकी तीखी नोक झोंक भी देखने को मिल रही है. बता दें कि एकता पर आर्मी के अपमान का आरोप लगाया गया है. उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.