एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 टीवी के सबसे पॉपुलर शो में शुमार है. शो में कोमोलिका के किरदार में हिना खान को फैन्स ने बेशुमार प्यार दिया. शो से हिना खान के निकलने पर फैन्स को काफी निराशा हुई. वहीं, हिना खान के शो से निकलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो कोमोलिका के रोल में एक दोबारा नजर आ सकती हैं, लेकिन हिना खान के फैन्स को एक बार फिर निराश होना पड़ेगा, क्योंकि शो में हिना खान अब वापसी नहीं करेंगी. इस बात को खुद एकता कपूर ने कंफर्म किया है.
एकता कपूर ने 24 सितंबर के दिन ट्वीट करके फैन्स को हिंट दिया कि उनके शो में नई कोमोलिका नजर आएंगी. लेकिन नई कोमोलिका कौन होंगी, इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. एकता कपूर के इस ट्वीट से यह तो साफ हो गया है कि हिना खान शो में नजर नहीं आएंगी, बल्कि कोई नई कोमोलिका शो में अपनी अदाओं और ग्लैमर का तड़का लगाएगी.
New komo!!!?????? But whooooooooooo;)
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 24, 2019
बता दें कि हिना खान ने एकता कपूर के ट्वीट को रीट्वीट करके नई कोमोलिका के लिए उन्हें गुड लक विश किया है.
Best wishes 👏👏👏 https://t.co/8Q6ufUPwNS
— HINA KHAN (@eyehinakhan) September 24, 2019
वहीं, बीते कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कसौटी के मेकर्स नई कोमिलिका के रोल के लिए गौहर खान के नाम पर चर्चा कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था, 'शो के मेकर्स अब गौहर खान को कोमोलिका के किरदार में देखना चाहते हैं. गौहर खान इसके लिए लुक टेस्ट भी दे चुकी हैं और प्रोडक्शन हाउस के साथ कंटेस्टेंट टॉक भी कर चुकी हैं. गौहर से बात कर मेकर्स प्रभावित भी हुए हैं और गौहर खान को इस रोल में रखने के लिए तैयार भी हो गए हैं. हालांकि गौहर खान अभी कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई हैं क्योंकि वह पहले ही किसी वेब सीरीज में काम कर रही हैं. '
कोमोलिका के लिए गौहर खान के अलावा टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का भी नाम सामने आया था. अब इस सुपरहिट शो में कौन सी एक्ट्रेस कोमोलिका बनकर लोगों को एंटरटेन करेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. वहीं शो की बात करें तो इन दिनों कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा-अनुराग और मिस्टर बजाज का लव-हेट रिलेशनशिप दिखाया जा रहा है. शो टीआरपी में अच्छा कर रहा है. हालांकि शो टॉप 5 में कभी कभी शामिल रहता है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.