scorecardresearch
 

बेटे के साथ डांस करती दिखीं एकता कपूर, दूर कर रहीं लॉकडाउन स्ट्रेस

एकता की इस पोस्ट को उनकी फ्रेंड करिश्मा कपूर ने भी लाइक किया है. ऑल्ट बालाजी के एक शो मेंटलहुड जिसे एकता ने बनाया है, इसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
बेटे संग एकता कपूर
बेटे संग एकता कपूर

Advertisement

फिल्म और टीवी जगत की मशहूर मेकर एकता कपूर आजकल अपने बेटे के साथ खूब वक्त बिता रही हैं. गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वे अपने बेटे के साथ डांस करते हुए दिख रही हैं. उनका बेटा भी गाने पर झूम रहा है.

बेटे संग डांस कर रही एकता

पोस्ट में एकता कपूर ने लिखा है कि आप जब भी ज्यादा सोचने लगें तो डांस करें, जब भी आपको डर लगे डांस करें, बुरे सपने देख रहे हैं तो डांस करें, हर हाल में डांस करें. इस वीडियो को वे शायद खुद ही बना रही हैं और बैकग्राउंड में बेड के पास उनका बेटा रवि भी दिख रहा है. बता दें कि पिछले साल एकता कपूर ने मां बनने की ऐलान किया था. उनकी जिंदगी में उनका बेटा आया था जो कि सैरोगेसी से पैदा हुआ है.

Advertisement

एकता की इस पोस्ट को उनकी फ्रेंड करिश्मा कपूर ने भी लाइक किया है. ऑल्ट बालाजी के एक शो मेंटलहुड जिसे एकता ने बनाया है, इसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं.

View this post on Instagram

Dance when u overthink! Dance when ur scared ! Dance cause u don’t know ! Dance if ur a hypochondriac n ur living ur nightmare

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

अनुपम खेर की मां को मोदी की सेहत की चिंता, रोते हुए बोलीं- ऐसा PM नहीं मिलेगा

क्वारनटीन में बोर हो रहे सारा के भाई इब्राहिम, बना रहे भागने का प्लान

क्वारनटीन के दिनों में उनकी इस मस्ती को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा है- इस प्यारे से बच्चे को तो देखिए, सबको अपना आइसोलेशन इसी तरह मनाना चाहिए. इस कमेंट को एकता ने लाइक भी किया है. मौनी रॉय ने भी एकता के इस पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट किया है- मेरे साथ भी एकदम ऐसा ही है.

अगर एकता के शोज की बात करें तो उन्होंने अपने कई टीवी शोज का टेलीकास्ट रोक दिया है, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं. इसके बदले उन्होंने कुछ चैनलों पर अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के कुछ वेब सीरीज को टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है. बता दें कि ऑल्ट बालाजी के शो कापी पसंद किए जाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement