scorecardresearch
 

एकता कपूर ने बेटे-भतीजे को बताया शेर, वीडियो में दिखी क्यूट बॉन्डिंग

लॉकडाउन का एकता कपूर भरपूर फायदा उठा रही हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एकता कपूर अपने बेटे रवि संग खेलते हुए या डांस करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. एकता कपूर के ये वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

एकता कपूर लॉकडाउन की वजह से अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. एकता ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें रवि और लक्ष्य आपस में खेल रहे हैं. बता दें कि लक्ष्य, तुषार कपूर का बेटा है और रवि एकता कपूर का लाडला है.

एकता ने शेयर किया लक्ष्य-रवि की बॉन्डिंग को दिखाता क्यूट वीडियो

दोनों भाईयों की साथ में जबरदस्त बॉन्डिंग भी नजर आती है. एकता कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लक्ष्य अपने छोटे भाई रवि के साथ खेल रहा है. एकता कपूर दोनों को शेर कहती हैं. जब एकता लक्ष्य से पूछती हैं कि टाइगर कौन है? तो लक्ष्य एकता कपूर की तरफ इशारा करता है. वीडियो में लक्ष्य, रवि को उठाने की कोशिश करता है. तभी रवि रोने लगता है. इस बीच एकता, लक्ष्य से पूछती हैं कि क्या मैं तुम्हारे भाई के बाल काट दूं? लक्ष्य ऐसा करने से मना करता है.

Advertisement

रामायण को मिल रही बंपर टीआरपी से खुश अरुण गोविल, कही ये बात

View this post on Instagram

Ektha tiger! Aur uske do lion!!!!! My sons!!!( lion only answers when he wants to🤣)

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक था टाइगर! और उसके दो शेर!!! मेरे बेटे. (शेर तब जवाब देता है जब वो देना चाहता है). एकता के लाडलों के वीडियो पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. रेसलर गीता फोगाट ने लिखा- एकता जी, इतने प्यारे बच्चों को कुश्ती के अखाड़े में उतारने की सोच रहे हो क्या 😍💪❤️.

घर पर खाना बनाने की ड्यूटी से फ्री हुए सिद्धार्थ शुक्ला, बताया क्या है वजह

लॉकडाउन का एकता कपूर भरपूर फायदा उठा रही हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एकता कपूर अपने बेटे रवि संग खेलते हुए या डांस करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. एकता कपूर के ये वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. दूसरी तरफ, लॉकडाउन की वजह से एकता के नए शोज की शूटिंग बंद है. ऐसे में उनके पुराने हिट शोज को टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement