scorecardresearch
 

बेटे के साथ एकता कपूर की पहली इंटरनेशनल ट्रिप, लोकेशन से शेयर की तस्वीर

बेटे के जन्म के बाद एकता कपूर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने की कोशिश कर रही हैं. यही कारण है कि वे अपने बेटे के साथ पहली इंटरनेशनल ट्रिप के तौर पर दुबई गई हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने वाली एकता कपूर पिछले कुछ समय में फैमिली लाइफ को लेकर काफी एक्टिव हुई हैं. इस साल 27 जनवरी को एकता के बेटे रवि का जन्म हुआ और कई सालों से प्रोफेशनल लाइफ में बिजी एकता की प्राथमिकताएं रवि के आने के बाद से बदल गईं हैं. वे अब प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने की कोशिश कर रही हैं. यही कारण है कि वे अपने बेटे के साथ पहली इंटरनेशनल ट्रिप के तौर पर दुबई गई हैं. एकता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सहारे ये शेयर किया.

बता दें कि रवि का जन्म सरोगेसी के सहारे हुआ था और एकता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे फैंस को इस बात की जानकारी दी थी. कुछ समय पहले बाल दिवस के मौके पर एकता कपूर ने पापा जितेंद्र के साथ अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था. वीडियो पर नीना गुप्ता ने कमेंट किया- दिखा दो ना शक्ल. इस पर एकता ने लिखा- 'अगर मैं रवि का चेहरा दिखा दूंगी तो मेरी मां मुझे घर से बाहर निकाल देगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Pehle time phoren trip! ❤️🔥🤘

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

सिंगल मदर के अनुभवों पर एकता ने की बात

सिंगर मदर के अनुभवों पर बात करते हुए एकता ने कहा था कि 'ये थोड़ी उलझी हुई प्रक्रिया है लेकिन मैं अपने बेबी को लेकर जिम्मेदार और उत्साहित महसूस करती हूं. मैं काम पर होती हूं तो रवि के साथ समय ना बिताने पर बुरा फील करती हूं. वहीं, जब घर पर रवि के पास होती हूं तो काम मिस करने पर गिल्ट होता है. तो ऐसे में अभी मैं सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रही हूं. मेरा भाई और परिवार इस मामले में बेहद सपोर्टिव रहे हैं.' वर्क फ्रंट पर एकता कपूर सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन और वेबसीरीज ब्रोकन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं जहां नागिन सीरियल में निया शर्मा और जैस्मिन भसीन लीड रोल में हैं. वहीं, वेब सीरीज में हरलीन सेठी और विक्रांत मैसी लीड रोल में है. विक्रांत दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक को लेकर भी चर्चा बटोर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement