scorecardresearch
 

Xxx सीरीज के लिए पहले भी चर्चा में रहीं एकता, कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ा था न्यूडिटी क्लॉज

साल 2018 में एकता ने इसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया था. उस वक्त भी इसकी काफी चर्चा हुई थी. अभी कुछ समय पहले एकता ने इसका दूसरा सीजन रिलीज किया.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

एकता कपूर अपनी वेबसीरीज Xxx 2 को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि एकता को अपनी वेब सीरीज Xxx 2 के लिए इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए. हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत की है कि एकता की वेब सीरीज में इंडियन आर्मी की वर्दी का अपमान हुआ है. इससे पहले भी Xxx को लेकर एकता चर्चा में रह चुकी हैं.

बता दें कि एकता कपूर Xxx नाम की फिल्म लेकर आ रही थीं. फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को लेकर सारी तैयारियां हो गई थी. यहां तक की फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज (2015) कर दिए गए थे. फिल्म की बोल्डनेस को देखते हुए आखिरी मौके पर कोई पंगा न हो इसके लिए फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ बैनर ने न्यूडिटी क्लॉज को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Police Complaint filed today by me against anti national people Ekta Kapoor and Shobha Kapoor for disrespecting our indian military, national emblem, colonel tag and defaming our country. @alikaashifkhan @narendramodi @indianarmy.adgpi @cmomaharashtra_ @amitshahofficial @timesofindia @@shifuji_jaihind @adityathackeray

A post shared by Hindustani Bhau (@hindustanibhau) on

पवित्र रिश्ता के 11 साल, एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग पर खोला राज

करण पटेल की पत्नी ने बताया पैरेंटहुड का अनुभव, कहा- आसान नहीं मां बनना

कॉन्ट्रैक्ट में शामिल शर्त के मुताबिक, कलाकारों को स्क्रि‍प्ट के मुताबिक भाषा और लव मेकिंग सीन्स करने होंगे. ये फिल्म कई छोटी कहानियों को मिलाकर बनाई गई थी, इसका टॉपिक इरॉटिका था. लेकिन सेंसरशिप ईश्यू के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.

2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई Xxx

फिर साल 2018 में एकता ने इसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया था. उस वक्त भी इसकी काफी चर्चा हुई थी. अभी कुछ समय पहले एकता ने इसका दूसरा सीजन रिलीज किया. दूसरे सीजन के एक एपिसोड को लेकर ही हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
Advertisement